लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Europe ›   Theresa May Brexit deal dismissed by the British Parliament

टेरीजा की ब्रेक्जिट योजना को ब्रितानी सांसदों ने किया खारिज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: तिवारी अभिषेक Updated Wed, 13 Mar 2019 06:28 PM IST
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे (फाइल फोटो)
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे (फाइल फोटो)
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने की योजना पर ब्रिटेन की संसद में एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। ब्रेक्जिट के लिए ईयू के साथ तय समय सीमा के 17 दिन पहले ब्रिटेन की सांसद के निचले सदन , हाउस आफ कामन्स ने मंगलवार को प्रस्तावित समझौते को मत-विभाजन में भारी अंतर से खारिज कर दिया। 


संसद में ब्रेक्जिट योजना के नकारे जाने से देश में एक बार फिर राजनीतिक अनिश्चिता के बादल दिखायी दे रहे हैं। हाऊस ऑफ कॉमंस ने मे सरकार के प्रस्ताव को 242 के मुकाबले 391 वोटों से खारिज किया। जनवरी में सदन ने पहले प्रस्ताव को 230 मतों के अंतर से खारिज किया था।


इस मतदान के परिणाम के बाद प्रधानमंत्री मे ने तत्काल ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ को सूचित किया कि बुधवार को संसद एक नए प्रस्ताव पर मतदान करेगी। इस प्रस्ताव में ब्रिटेन के 29 मार्च तक यूरोपीय संघ को बिना किसी समझौते के छोड़ना चाहिये या नहीं के बारे में फैसला किया जाएगा।

इसी बीच यूरोपीय संघ ने ब्रिटेन को चेतावनी दी कि वह ब्रिटेन से किसी समझौते के बना ही अलग हो जाएगा। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के प्रवक्ता ने बताया कि टस्क को इस परिणाम (मतदान के) पर खेद है लेकिन ब्रसेल्स की तरफ से उन्होंने चेताया है कि बिना समझौते के अलग होने से ज्यादा कुछ कर पाना मुश्किल होगा।

टेरीजा मे ने सांसदों से ब्रेक्जिट मसौदा योजना को मंजूरी देने की अपील की थी। उन्हें उम्मीद थी कि यूरोपीय संघ की ओर आखिरी समय में दी गई रियायतों से समझौते को सदन से मंजूरी मिल जाएगी। अधिकतर सांसदों ने इन रियायतों को बिना काम की बताते हुए खारिज कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;