पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चूहों ने कपड़े कुतर दिए या खाने-पीने के सामान को नुकसान पहुंचा दिया। ये बात आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन इंग्लैंड में एक चूहे ने तो कार को ही तार-तार कर दिया।
सफल्क इलाके में रहने वाली 74 साल की जिल जब छुट्टियों से लौटीं तो उन्होंने देखा कि चूहों ने उनकी कार के कई पुर्जे खा लिए हैं। उन्हें करीब एक लाख का नुकसान हुआ।
जिल ने बताया कि कार के अंदर के इलेक्ट्रिक पुर्जे गायब हो चुके हैं और चूहों ने पेडलों से रबर तक कुतर दी है। उनकी बीमा कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि लगता है कि चूहे कार में घुस गए और वायरिंग सिस्टम और सीटबेल्ट को नुकसान पहुंचाया।
जिल क्रिसमस की छुट्टियों में अपने रिश्तेदारों के घर गई थीं और अपनी कार घर पर ही छोड़ गई थी। वे बताती हैं कि वापस लौटने के एक दिन बाद मैं कार का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सेंट्रल लॉकिंग काम नहीं कर रहा था। तब मैने देखा कि पेडल पर लगी रबड़ कुतरी हुई थी। हर तरफ चूहों का मल था। मैं इसे पहचान सकती हूं।
जिल की फोर्ड फ्यूज़न कार को गराज भेजना पड़ा और इसे ठीक होने में तीन हफ्ते लगे क्योंकि हर बार उन्हें कोई नया नष्ट हुआ हिस्सा मिल जाता था।
चूहे भगाने के लिए जला हुआ टोस्ट
इस इलाक़े में 70 साल से पेस्ट कंट्रोलर का काम करने वाले रॉबिन वाइले कहते हैं कि उन्होंने ऐसी समस्या पहले नहीं देखी। लेकिन जिल डेलाने इस बात पर अड़ी हुई हैं कि नुकसान चूहों ने ही पहुंचाया है।
वैसे तो जिल के मकान मालिक चूहों से निपटने के तरीके ढूंढ रहा है और घर के पास पड़े मलबे को भी हटाया जा रहा है लेकिन जिल को डर है कि चूहे फिर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वे कहती हैं कि अगर मुझे फिर बीमा कंपनी के पास जाना पड़ा तो मुश्किल हो जाएगी। मैंने कई जगह जली हुई ब्रेड रख छोड़ी है क्योंकि मैने सुना है कि चूहों को ये नापसंद है।
चूहों ने कपड़े कुतर दिए या खाने-पीने के सामान को नुकसान पहुंचा दिया। ये बात आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन इंग्लैंड में एक चूहे ने तो कार को ही तार-तार कर दिया।
सफल्क इलाके में रहने वाली 74 साल की जिल जब छुट्टियों से लौटीं तो उन्होंने देखा कि चूहों ने उनकी कार के कई पुर्जे खा लिए हैं। उन्हें करीब एक लाख का नुकसान हुआ।
जिल ने बताया कि कार के अंदर के इलेक्ट्रिक पुर्जे गायब हो चुके हैं और चूहों ने पेडलों से रबर तक कुतर दी है। उनकी बीमा कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि लगता है कि चूहे कार में घुस गए और वायरिंग सिस्टम और सीटबेल्ट को नुकसान पहुंचाया।
जिल क्रिसमस की छुट्टियों में अपने रिश्तेदारों के घर गई थीं और अपनी कार घर पर ही छोड़ गई थी। वे बताती हैं कि वापस लौटने के एक दिन बाद मैं कार का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सेंट्रल लॉकिंग काम नहीं कर रहा था। तब मैने देखा कि पेडल पर लगी रबड़ कुतरी हुई थी। हर तरफ चूहों का मल था। मैं इसे पहचान सकती हूं।
जिल की फोर्ड फ्यूज़न कार को गराज भेजना पड़ा और इसे ठीक होने में तीन हफ्ते लगे क्योंकि हर बार उन्हें कोई नया नष्ट हुआ हिस्सा मिल जाता था।
चूहे भगाने के लिए जला हुआ टोस्ट
इस इलाक़े में 70 साल से पेस्ट कंट्रोलर का काम करने वाले रॉबिन वाइले कहते हैं कि उन्होंने ऐसी समस्या पहले नहीं देखी। लेकिन जिल डेलाने इस बात पर अड़ी हुई हैं कि नुकसान चूहों ने ही पहुंचाया है।
वैसे तो जिल के मकान मालिक चूहों से निपटने के तरीके ढूंढ रहा है और घर के पास पड़े मलबे को भी हटाया जा रहा है लेकिन जिल को डर है कि चूहे फिर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वे कहती हैं कि अगर मुझे फिर बीमा कंपनी के पास जाना पड़ा तो मुश्किल हो जाएगी। मैंने कई जगह जली हुई ब्रेड रख छोड़ी है क्योंकि मैने सुना है कि चूहों को ये नापसंद है।