पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पुरुषों में स्तन की समस्या गहराती जा रही है और अब कई लोग तो इसका ऑपरेशन भी कराने लगे हैं। हालांकि ब्रिटेन में नए आकड़ों के अनुसार पुरुषों की स्तन सर्जरी की संख्या में काफी कमी आ गई है लेकिन वहीं महिलाओं में स्तन बढ़ाने की सर्जरी में बढ़ोतरी हो रही है। देश में पलकें बढ़ाने, गर्दन सुडौल करने के ऑपरेशनों में भी वर्ष 2012 मे बढ़ोतरी हुई है और ये ऑपरेशन महिला-पुरुष दोनों कर रहे हैं।
ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ एसथेटिक प्लास्टिक सर्जन्स के अनुसार अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो प्लास्टिक सर्जरियों की संख्या में कोई ख़ास बढ़ोतरी नहीं है। पिछले साल इस तरह की 43 हज़ार से अधिक सर्जरी हुई थी जिसमें से 642 ऑपरेशन पुरुष स्तन के थे।
सर्जरी
वर्ष 2011 में इन ऑपरेशनों की संख्या कहीं अधिक थी। हालांकि ब्रिटेन में स्तन बढ़ाना भी फैशन में हैं और बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी स्तन बढ़वाया है। ऐसे ऑपरेशन जिनमें शरीर के एक हिस्से का मांस दूसरे हिस्से में ले जाया जाता है, ऐसे ऑपरेशनों की संख्या में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
चेहरे को बेहतर करने के ऑपरेशन में 14 प्रतिशत, भौहों को ठीक करने के ऑपरेशन में 17 प्रतिशत और पलकें बड़ी करने की सर्जरी में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मोटापा कम करने वाले ऑपरेशनों में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
पुरुषों में स्तन की समस्या गहराती जा रही है और अब कई लोग तो इसका ऑपरेशन भी कराने लगे हैं। हालांकि ब्रिटेन में नए आकड़ों के अनुसार पुरुषों की स्तन सर्जरी की संख्या में काफी कमी आ गई है लेकिन वहीं महिलाओं में स्तन बढ़ाने की सर्जरी में बढ़ोतरी हो रही है। देश में पलकें बढ़ाने, गर्दन सुडौल करने के ऑपरेशनों में भी वर्ष 2012 मे बढ़ोतरी हुई है और ये ऑपरेशन महिला-पुरुष दोनों कर रहे हैं।
ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ एसथेटिक प्लास्टिक सर्जन्स के अनुसार अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो प्लास्टिक सर्जरियों की संख्या में कोई ख़ास बढ़ोतरी नहीं है। पिछले साल इस तरह की 43 हज़ार से अधिक सर्जरी हुई थी जिसमें से 642 ऑपरेशन पुरुष स्तन के थे।
सर्जरी
वर्ष 2011 में इन ऑपरेशनों की संख्या कहीं अधिक थी। हालांकि ब्रिटेन में स्तन बढ़ाना भी फैशन में हैं और बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी स्तन बढ़वाया है। ऐसे ऑपरेशन जिनमें शरीर के एक हिस्से का मांस दूसरे हिस्से में ले जाया जाता है, ऐसे ऑपरेशनों की संख्या में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
चेहरे को बेहतर करने के ऑपरेशन में 14 प्रतिशत, भौहों को ठीक करने के ऑपरेशन में 17 प्रतिशत और पलकें बड़ी करने की सर्जरी में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मोटापा कम करने वाले ऑपरेशनों में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।