ग्रीस में भारत से पहुंचे कुछ लिफाफों की वजह से हड़कंप मच गया। ग्रीस की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन लिफाफों को संदिग्ध मानकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते महीने भारत से कई दर्जन लिफाफे ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे। यहां के कई विश्वविद्यालयों में पहुंचे इन लिफाफों को संदिग्ध माना गया है। बताया गया है कि इन लिफाफों में कुछ केमिकल जैसा पदार्थ था।
एथेंस के अलावा कुछ और शहरों में भी संदिग्ध लिफाफे मिले। उनमें से कुछ लिफाफों में इस्लामिक कंटेंट भी था। इसकी सूचना मिलते ही ग्रीस की एंटी टेररिज्म यूनिट ने जांच शुरू कर दी। भारतीय प्रशासन ने भी इस बारे में ग्रीस ने संपर्क किया है। ग्रीस एजेंसीज इन लिफाफों में केमिकल, बायॉलिजिकल, रेडियोऐक्टिव और न्यूक्लियर जैसे खतरों को देखते हुए काफी सतर्क हो गई हैं।
बता दें कि भारत और ग्रीस के बीच सदियों से अच्छे संबंध हैं। ग्रीस ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की सुरक्षा काउंसिल में भारत की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का भी पुरजोर समर्थन किया था।