उत्तरी इटली में आल्प्स पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर हल्के विमान से टकरा गया। घटना में पांच लोग मारे गए। पर्वतीय बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इटली की पर्वतीय बचाव सेवा ने ट्विटर पर रिपोर्ट पोस्ट की। इसके अनुसार फ्रांस से सटी आओस्ता घाटी में रूटर ग्लेशियर के पर ‘एक हेलीकॉप्टर और एक हल्के विमान के बीच टक्कर’ हो गई। मदद के लिए दो हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
पर्वतीय बचाव सेवा ने ट्वीट किया, ‘पांच लोग मारे गए हैं।’ इससे पहले उसने कहा था कि दो घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।
उत्तरी इटली में आल्प्स पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर हल्के विमान से टकरा गया। घटना में पांच लोग मारे गए। पर्वतीय बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इटली की पर्वतीय बचाव सेवा ने ट्विटर पर रिपोर्ट पोस्ट की। इसके अनुसार फ्रांस से सटी आओस्ता घाटी में रूटर ग्लेशियर के पर ‘एक हेलीकॉप्टर और एक हल्के विमान के बीच टक्कर’ हो गई। मदद के लिए दो हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
पर्वतीय बचाव सेवा ने ट्वीट किया, ‘पांच लोग मारे गए हैं।’ इससे पहले उसने कहा था कि दो घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।