आतंकवाद पर कार्रवाई के तहत अमेरिका ने गुरुवार को पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में
आईएसआईएस के ठिकानों को नष्ट करने के लिए 'GBU-43' नाम का गैर परमाणु बम गिराया है। इस बम को 'मदर ऑफ आल बम' (MOAB) निकनेम दिया गया है। इसे
अमेरिका का सबसे शक्तिशाली बम बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- IS के ठिकाने को तबाह करने के लिए अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया 10 टन का बम
जानें इस बम की 8 खास बातें -
- इस बम का वजन 21,600 पाउंड यानी करीब 10 क्विंटल है, जिसे GBU-43/B मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट (MOAB) बम जीपीएस गाइडेड है।
- ये ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका ने इस बम का इस्तेमाल प्रतिरोध या युद्ध के लिए किया हो।
- इस बम को अमेरिकी सेना के अधिकारी अल्बर्ट वेमोर्ट्स ने विकसित किया था और इसका परीक्षण 2003 में पहली बार किया गया था।
- परीक्षण के बाद इस बम को इराक युद्ध के दौरान बनाया गया था, लेकिन इसका इस्तेमाल पहली बार अब किया गया है।
- प्रत्येक MOAB बम की लागत लगभग 1.60 करोड़ डॉलर पड़ती है।
- रूस ने भी इससे भी ज्यादा शक्तिशाली बम विकसित किया है, जिसे रूस ने फादर ऑफ ऑल बम (FOAB) का नाम दिया है।
- बम का आकार 30 फुट (9 मीटर) लंबा तथा 40 इंच (एक मीटर) चौड़ा होता है।
- यह बम जमीन से छह फुट ऊपर ही फट जाता है।
आतंकवाद पर कार्रवाई के तहत अमेरिका ने गुरुवार को पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएसआईएस के ठिकानों को नष्ट करने के लिए 'GBU-43' नाम का गैर परमाणु बम गिराया है। इस बम को 'मदर ऑफ आल बम' (MOAB) निकनेम दिया गया है। इसे अमेरिका का सबसे शक्तिशाली बम बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- IS के ठिकाने को तबाह करने के लिए अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया 10 टन का बम
जानें इस बम की 8 खास बातें -
- इस बम का वजन 21,600 पाउंड यानी करीब 10 क्विंटल है, जिसे GBU-43/B मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट (MOAB) बम जीपीएस गाइडेड है।
- ये ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका ने इस बम का इस्तेमाल प्रतिरोध या युद्ध के लिए किया हो।
- इस बम को अमेरिकी सेना के अधिकारी अल्बर्ट वेमोर्ट्स ने विकसित किया था और इसका परीक्षण 2003 में पहली बार किया गया था।
- परीक्षण के बाद इस बम को इराक युद्ध के दौरान बनाया गया था, लेकिन इसका इस्तेमाल पहली बार अब किया गया है।
- प्रत्येक MOAB बम की लागत लगभग 1.60 करोड़ डॉलर पड़ती है।
- रूस ने भी इससे भी ज्यादा शक्तिशाली बम विकसित किया है, जिसे रूस ने फादर ऑफ ऑल बम (FOAB) का नाम दिया है।
- बम का आकार 30 फुट (9 मीटर) लंबा तथा 40 इंच (एक मीटर) चौड़ा होता है।
- यह बम जमीन से छह फुट ऊपर ही फट जाता है।