शास्त्रीय नृत्य और गायन आपने आमतौर पर सभागारों में ही देखे और सुने होंगे। अमर उजाला टीवी ने एक खास प्रयोग के तहत देश के कुछ मशहूर कलाकारों की ये प्रस्तुतियां सभागारों के बाहर खुले में रिकॉर्ड करनी शुरू की हैं। "अमर उजाला: मुक्तांगन" नाम की इस सीरीज में आज की प्रस्तुति है मशहूर भरतनाट्यम कलाकार नेहा भटनागर की। भरतनाट्यम मुख्य रूप से दक्षिण भारत की शास्त्रीय नृत्य शैली है। यह भरत मुनि के नाट्य शास्त्र पर आधारित है। भरतनाट्यम को सबसे प्राचीन नृत्य माना जाता है। देखिए अमर उजाला टीवी की ये खास पेशकश। अगर आप भी इस पहल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें [email protected] पर।