लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
त्योहार का मौसम शुरू हो गया है। करवा चौथ के बाद दीवाली, फिर गोवर्धन पूजा, फिर भैया दूज। सबको ये लगता है कि त्योहार पर मेकअप ऐसा हो कि घरवालों के साथ साथ पड़ोसी भी तारीफ करें। कैसे करें, इन खास दिन पर अपना खास सोलह श्रृंगार, बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा। खास अमर उजाला टीवी के दर्शकों को।