पॉप स्टार माइकल जैक्सन के डांस की पूरी दुनिया दीवानी है। जैकसन के बेहतरीन डांस का नमूना था एंटी ग्रैविटी मूव, इसमें वो 45 डिग्री के एंगल पर आगे की ओर झुकते हैं, बावजूद इसके उनकी रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है। जैकसन ये कैसे करते थे इस पर से पर्दा उठ चुका है।