नवरात्रि के बाद नदियों में मूर्ति विसर्जन की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो वहां बढ़ती गंदगी को साफ-साफ दिखा रही है। विसर्जन के बाद नदियों के किनारे पीओपी की मूर्तियों के साथ फूल-पत्तियां, पॉलीथीन बैग और बोतलें भी जमा हो गई हैं। कोलकाता से लेकर दिल्ली तक हर नदी के किनारे पिछले दो दिन में जो प्रदूषण बढ़ा है, वो स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है।