दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश को जितना कांग्रेस ने नहीं लूटा उससे अधिक बीजेपी ने लूट लिया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में 'बीजेपी नेता वाला किस्सा' भी सुनाया। केजरीवाल ने कहा- "ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल कर छीन रहे कंपनियां"। केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि, 'अदाणी तो केवल फ्रंट, सारा पैसा मोदी जी का लगा है।'
Next Article