सदाबहार अभिनेत्री रेखा हिन्दी फिल्म जगत की शान हैं। उनके चेहरे की चमक आज भी दूसरी हिरोईनों की शान को फीका कर देती है। अपने हिस्से आए हर किरदार को दमदार बनाने वाली रेखा के आंचल में कई बड़े पुरस्कार आए। लेकिन रेखा का फिल्मी दुनिया का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। रेखा ने अपने फिल्मी करियर में 170 फिल्में की लेकिन 10 ऐसी फिल्में हैं जो उनके इस फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित हुई।