बॉलीवुड के दबंग खान का स्टाइल तो कमाल का है। भाई कार हाथ छोड़ कर चलाते हैं या नहीं इस बात का तो पता नहीं लेकिन बॉलीवुड के भाईजान साइकिल का हैंडल छोड़ कर जरूर चलाते हैं। मुंबई-पुणे हाईवे पर सलमान खान साइकिलिंग करते दिखाई दिए। ट्यूबलाइट के प्रमोशन में बिजी सलमान ने यहां भी प्रमोशन का मौका नहीं छोड़ा और ट्यूबलाइट की स्वेट शर्ट पहन कर निकल लिए। संसद की स्थायी समिति ने इसी साल फरवरी में देश के सभी राजमार्गों पर साइकिल चलाने पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया था। इस वीडियो को देखकर लगता है कि ये सुझाव सही ही दिया गया। वीडियो में न सिर्फ सलमान एक हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे हैं बल्कि उन्होंने सिर पर हेलमेट भी नहीं पहना है।
Next Article