आप घर से ऑफिस अगर अपनी कार से जाते हैं, या फिर अपने बच्चों को अपनी कार में स्कूल ड्रॉप करते हैं या फिर किसी भी वजह से कार का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। जी हां दुनिया की एक नामी कार कंपनी की करीब 12 लाख गाड़ियों में खराबी की बात सामने आई है तो आप भी हो जाइए सावधान और अगर आप इस कंपनी की कार चला रहे हैं तो फौरन उसकी जांच करवा लें। हम बात कर रहे हैं जापान की मशहूर कार कंपनी निसान की जिसकी 12 लाख गाड़ियों को कंपनी ने वापस बुलाया है। जांच में ये बात पता चली है कि इन गाड़ियों को रोड पर उतारने से पहने जिन टेक्नीशियन्स ने इसकी जांच की थी वो इस योग्य ही नहीं थे
Followed