चाइनीज एप्स पर डिजिटल स्ट्राइक करने के बाद भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज शुरू किया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है जिसके तहत आपको मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना होगा। इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस चैलेंज का मंत्र है 'मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड'।
सरकार को मिलीं 6,940 एंट्रीज
इस चैलेंज के तहत सरकार को अभी तक कुल 6,940 एप्स की एंट्रीज मिली हैं जिनमें से 3,939 व्यक्तिगत और 3,001 किसी संस्था से जुड़े हैं। संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय के कैबिनेट मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक 6,940 एंट्रीज में से 1,140 एप्स बिजनेस के, 901 हेल्थ और वेलनेस के 1,062 ई-लर्निंग के, 1,155 सोशल नेटवर्किंग के, 326 गेम्स के, 662 ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम, 237 न्यूज, 320 इंटरटेनमेंट और 1,135 अदर्स कैटेगरीज के हैं।
पिछले सप्ताह बढ़ी थी तारीख
पिछले सप्ताह ही सरकार ने इस चैलेंज में आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 26 जुलाई की थी। उससे पहले इसकी तारीख 18 जुलाई थी। तीन कंपनियों को 20 लाख रुपये के इनाम के लिए भी चुना गया है जिनमें जयपुर की Sarv Webs, हैदराबाद की PeopleLink और केरल की Techgentsia शामिल हैं। चैलेंज जीतने वाली कंपनियों में गाजियाबाद की Aria Telecom, जयपुर की VideoMeet, दिल्ली की VacSetu और चेन्नई की Zoho शामिल हैं।
चाइनीज एप्स पर डिजिटल स्ट्राइक करने के बाद भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज शुरू किया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है जिसके तहत आपको मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना होगा। इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस चैलेंज का मंत्र है 'मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड'।
सरकार को मिलीं 6,940 एंट्रीज
इस चैलेंज के तहत सरकार को अभी तक कुल 6,940 एप्स की एंट्रीज मिली हैं जिनमें से 3,939 व्यक्तिगत और 3,001 किसी संस्था से जुड़े हैं। संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय के कैबिनेट मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक 6,940 एंट्रीज में से 1,140 एप्स बिजनेस के, 901 हेल्थ और वेलनेस के 1,062 ई-लर्निंग के, 1,155 सोशल नेटवर्किंग के, 326 गेम्स के, 662 ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम, 237 न्यूज, 320 इंटरटेनमेंट और 1,135 अदर्स कैटेगरीज के हैं।
पिछले सप्ताह बढ़ी थी तारीख
पिछले सप्ताह ही सरकार ने इस चैलेंज में आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 26 जुलाई की थी। उससे पहले इसकी तारीख 18 जुलाई थी। तीन कंपनियों को 20 लाख रुपये के इनाम के लिए भी चुना गया है जिनमें जयपुर की Sarv Webs, हैदराबाद की PeopleLink और केरल की Techgentsia शामिल हैं। चैलेंज जीतने वाली कंपनियों में गाजियाबाद की Aria Telecom, जयपुर की VideoMeet, दिल्ली की VacSetu और चेन्नई की Zoho शामिल हैं।