Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Poco X5 5G launched in India 33W Fast Charging and amoled display Price Specifications
{"_id":"641021a4d68b12f95400a435","slug":"poco-x5-5g-launched-in-india-33w-fast-charging-and-amoled-display-price-specifications-2023-03-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"256GB स्टोरेज के साथ Poco X5 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
256GB स्टोरेज के साथ Poco X5 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 14 Mar 2023 12:56 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Poco X5 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
पोको ने अपने नए फोन Poco X5 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Poco X5 Pro को लॉन्च किया था। Poco X5 Pro को जहां स्नैपड्रैगन 778Gप्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, जबकि Poco X5 5G को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Poco X5 5G की कीमत
Poco X5 5G
- फोटो : अमर उजाला
Poco X5 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन पहली सेल में बैंक ऑफर के साथ पहले वेरियंट को 16,999 रुपये और दूसरे मॉडल को 18,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Poco X5 5G को सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक कलर में 21 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Poco X5 5G की स्पेसिफिकेशन
Poco X5 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Poco X5 5G का कैमरा
Poco X5 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Poco X5 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi, GPS और NFC मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। Poco X5 5G का कुल वजन 189 ग्राम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।