हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड 815 और क्लर्क पोस्ट कोड 763 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जेओए पोस्ट कोड 815 के 45 पदों के लिए 8872 ने आवेदन किया था। इनमें से 7572 अभ्यर्थी पात्र पाए गए थे। लिखित परीक्षा से उत्तीर्ण हुए 149 अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा पांच और छह जुलाई को हुई। इनमें से 45 अभ्यर्थी जेआए बन गए हैं। वहीं पोस्ट कोड 763 क्लर्क के लिए लिखित, टंकण और मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर 11 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
जूनियर ऑफिसर और क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर का परिणाम घोषित
इसके साथ ही प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिसर एट एसओ लेवल पोस्ट कोड 841 और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर पोस्ट कोड 807 की लिखित परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 841 की लिखित परीक्षा में बेठे 120 अभ्यर्थियों में से रोल नंबर 841000049, 841000072, 841000083, 841000100, 841000109, 841000275, 841000446 और 841000473 मूल्यांकन परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी मूल्यांकन परीक्षा 21 दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगी। वहीं पोस्ट कोड 807 के परीक्षा में बैठे 124 अभ्यर्थियों में से रोल नंबर 807000009, 807000174, 807000219, 807000272, 807000286, 807000348, 807000436, 807000468 और 807000505 उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इनकी 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा भी 21 दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगी।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड 815 और क्लर्क पोस्ट कोड 763 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जेओए पोस्ट कोड 815 के 45 पदों के लिए 8872 ने आवेदन किया था। इनमें से 7572 अभ्यर्थी पात्र पाए गए थे। लिखित परीक्षा से उत्तीर्ण हुए 149 अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा पांच और छह जुलाई को हुई। इनमें से 45 अभ्यर्थी जेआए बन गए हैं। वहीं पोस्ट कोड 763 क्लर्क के लिए लिखित, टंकण और मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर 11 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
जूनियर ऑफिसर और क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर का परिणाम घोषित
इसके साथ ही प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिसर एट एसओ लेवल पोस्ट कोड 841 और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर पोस्ट कोड 807 की लिखित परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 841 की लिखित परीक्षा में बेठे 120 अभ्यर्थियों में से रोल नंबर 841000049, 841000072, 841000083, 841000100, 841000109, 841000275, 841000446 और 841000473 मूल्यांकन परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी मूल्यांकन परीक्षा 21 दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगी। वहीं पोस्ट कोड 807 के परीक्षा में बैठे 124 अभ्यर्थियों में से रोल नंबर 807000009, 807000174, 807000219, 807000272, 807000286, 807000348, 807000436, 807000468 और 807000505 उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इनकी 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा भी 21 दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगी।