Hindi News
›
Shakti
›
Tasnim Mir Biography in Hindi World Number 1 Badminton U-19 Girls Singles Category
{"_id":"620505774f368f11f805e101","slug":"tasnim-mir-biography-in-hindi-world-number-1-badminton-u-19-girls-singles-category","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tasnim Mir: दुनिया की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी हैं तसनीम मीर, 16 साल की उम्र में लिखी सफलता की कहानी","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
Tasnim Mir: दुनिया की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी हैं तसनीम मीर, 16 साल की उम्र में लिखी सफलता की कहानी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Thu, 10 Feb 2022 06:02 PM IST
भारत की बेटियां लगातार विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर देश की बेटियां सभी क्षेत्रों में प्रथम पायदान पर हैं। बात करें खेल की तो पिछले कुछ सालों में महिला खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। सानिया मिर्जा हों या साइना नेहवाल हो, मेरी काम हो या पीवी सिंधू हो, देश की महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर न केवल भारत का शानदार प्रतिनिधित्व कर रही हैं, बल्कि बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर रही हैं। इस लिस्ट में एक और महिला खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। दुनिया भर में बैडमिंटन में पहली रैंक हासिल करने वाली महिला भारत की बेटी है। तसनीम मीर नाम की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने् अंडर 19 सिंगल्स में विश्व की पहली खिलाड़ी होने का खिताब हासिल किया है। खास बात यह है कि भारत से पहली बार कोई महिला खिलाड़ी पूरे विश्व में नंबर 1 हो। चलिए जानते हैं भारत की बेटी तस्नीम मीर के बारे मे।
कौन है तसनीम मीर
इन दिनों तसनीम मीर का नाम चर्चा में है। तसनीम मीर ने अंडर 19 बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची में विश्व में पहला स्थान बना लिया है। तसनीम मीर की बैडमिंटन के अंडर 19 में वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 1 है।
तसनीम मीर का जीवन परिचय
तसनीम मीर 16 साल की हैं और गुजरात की रहने वाली हैं। तसनीम का जन्म गुजरात के मेहसाणा में हुआ। यहीं से उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई। जब तस्नीम सात साल की थीं तब उनके पिता ने उन्हें बैडमिंटन खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। तसनीम के पिता मेहसाणा पुलिस में हैं, साथ ही बैडमिंटन के कोच भी हैं।
तसनीम का बैडमिंटन में करियर
तसनीम मीर में काबिलियत थी और कुछ कर दिखाने की चाह, यही वजह है कि उन्होंने अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 19 लड़कियों के सिंगल्स में जीत हासिल की। इतना ही नहीं मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने अंडर 19 का राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप जीत लिया था। तसनीम ने बैडमिंटन को ही करियर बना लिया। इसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू की।
तसनीम मीर
- फोटो : Instagram
बैडमिंटन छोड़ने का कर लिया था फैसला
एक दौर ऐसा आया कि पैसों की कमी की वजह से तसनीम के पिता ने हार मान ली और बैडमिंटन छोड़ने की सोचने लगे। लेकिन तसनीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्पॉन्सरशिप मिली। फिलहाल पिछले चार सालों से तस्नीम गुवाहाटी स्थित असम बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रही हैं। तसनीम मीर के कोच स्टारलेट इंडोनेशियाई कोच एडविन इरियावान हैं।
तसनीम मीर की उपलब्धि
बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर ने अंडर 19 में जगह बनाई। कई ट्रॉफी अपने नाम की। साल 2018 में हैदराबाद और नागपुर में हुए अखिल भारतीय सब-जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में अंडर -15 सिंगल्स और डबल्स के खिताब जीते। अगले साल यानी 2019 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। तस्नीम ने अंडर -15 जूनियर चैंपियनशिप और इंडोनेशिया में हुए एशियाई अंडर -17 चैंपियनशिप में भी जीत हासिल की।
पिछले साल तस्नीम ने तीन जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में जीत हासिल की और विश्व रैंकिंग में टाॅप पर पहुंच गईं। बुल्गारिया, फ्रांस और बेल्जियम में खिताब जीते, जिन्होंने उन्हें विश्व रैंकिंग में टाॅप पर पहुंचाने में मदद की। वर्तमान में तसनीम 10,810 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।