यदि आपकी प्लानिंग सस्ते टीवी खरीदने की है तो आज यानी 30 सितंबर आपके लिए आखिरी मौका है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल यानी एक अक्तूबर से टीवी की कीमतें बढ़ने वाली हैं। टीवी की कीमतें कल से इसलिए बढ़ेंगी क्योंकि अभी तक टीवी के लिए बाहर से आने वाले ओपन सेल पर पांच फीसदी का सीमा शुल्क नहीं लग रहा था लेकिन एक अक्तूबर से यह शुल्क लगने लगेगा जिसके बाद 32 इंच का टीवी करीब 600 रुपये और 42 इंच का टीवी 1,500 रुपये तक महंगा हो जाएगा। बता दें कि भारत में फिलहाल ओपन सेल का उत्पादन नहीं होता है। आइए 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ नॉन स्मार्ट टीवी के बारे में जानते हैं।
Thomson R9 एलईडी टीवी
थॉम्सन के इस नॉन स्मार्ट टीवी की कीमत 6,999 रुपये है। आपको इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले, दो यूएसबी पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और दो स्पीकर्स का सपोर्ट मिलेगा।
MarQ by Flipkart एलईडी टीवी
MarQ के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 9,999 रुपये है। इस टीवी में 24 इंच का डिस्प्ले, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और दो स्पीकर्स का सपोर्ट दिया गया है।
eAirtec एलईडी टीवी
ईएयरटेक एलईडी टीवी की कीमत 8,999 रुपये है। आपको इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले, दो एचडीएमआई पोर्ट, एक हेडफोन जैक, एक वीजीए पोर्ट और वर्चुअल सराउंड साउंड का सपोर्ट मिलेगा।
Kodak एलईडी टीवी
कोडेक के इस एलईडी टीवी की कीमत 6,499 रुपये है। इस टीवी में आपको 32 इंच का डिस्प्ले, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और दो स्पीकर्स का सपोर्ट मिलेगा। लेकिन इस टीवी में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसमें 20 वॉट का स्पीकर है।