लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

shakti shakti
विज्ञापन
Hindi News ›   Shakti ›   IAS Arti Dogra Biography Short Height IAS Life Story

IAS Arti Dogra: मिलिए 3 फुट की आईएएस आरती डोगरा से, जिनके हौसले और काबिलियत का कद है काफी बड़ा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 28 Nov 2021 04:35 PM IST
आईएएस आरती डोगरा
आईएएस आरती डोगरा - फोटो : facebook/arti.dogra.ias

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हर बार होती है और कई अभ्यर्थी अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं। इन अभ्यर्थियों में देश की लाखों लड़कियां भी शामिल होती हैं जो अपने बुलंद हौसलों और मेहनत के बल पर आईएएस-पीसीएस बनने के अपने सपने को पूरा करती हैं। कई लड़कियां आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों से आती हैं तो कई अपनी अच्छी और सम्मानित नौकरी को छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होती हैं। इनमें वो लड़कियां भी हैं जिनमें सुनने या चलने की क्षमता नहीं है, लेकिन शारीरिक कमजोरी उनके सपनों के बीच कभी नहीं आ सकी। इसी कड़ी में आज एक ऐसी आईएएस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपने कम कद के कारण बचपन से ताने सुनने पड़े, लोगों ने मजाक बनाया लेकिन वह इन सब के सामने झुकी नहीं, बल्कि अपना काबलियत का कद इतना बड़ा कर लिया कि मजाक उड़ाने वालों की बोलती बंद कर एक मिसाल बन गई। ये कहानी है आईएएस आरती डोगरा की।



आरती डोगरा कौन हैं?

आरती डोगरा महिला आईएएस अधिकारी हैं, जिनका कद साढे तीन फुट का है। आरती का जन्म उत्तराखंड के देहरादून जिले में हुआ था। आरती के पिता का नाम कर्नल राजेंद्र डोगरा है और मां कुमकुम डोगरा हैं, जोकि एक प्राइवेट स्कूल में प्रधानाध्यापिका रह चुकी हैं। आरती अपने माता पिती की इकलौती संतान हैं।


छोटे कद की हैं आईएएस आरती

आरती का कद 3 फुट है। जैसे जैसे वह बड़ी होती गईं, उनकी शारीरिक बनावट पर लोग सवाल उठाने लगे। उनका मजाक बनाते। लेकिन उनके माता पिता ने हमेशा आरती का समर्थन किया। उन्हें आम बच्चों की तरह ही पाला पोसा।

आईएएस आरती डोगरा की शिक्षा

उनकी शुरुआती शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल से हुई। इसके बाद आरती ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। वापस आकर देहरादून से ही उन्होंने परास्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

आईएएस बनने के पीछे की वजह

पढ़ाई के दौरान आरती की मुलाकात उस समय आईएएस रहे मनीषा पंवार से हुई। मनीषा ने उनका मार्गदर्शन किया और आरती ने आईएएस बनने की ठान ली। अपने पहले ही प्रयास में आरती डोगरा ने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर ली। आरती साल 2006 बैच के राजस्थान कैडर की आईएएस अफसर हैं।  आरती डोगरा पहले डिस्कॉम की मैनेजिंग डायरेक्टर रहीं, बाद में अजमेर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात हुईं। उनके कार्यों के बारे में बात करें तो आरती डोगरा ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए स्वच्छता मॉडल बंको बिकाणो शुरू किया। जिसकी तारीफ पीएमओ ने भी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;