वास्तु शास्त्र में घर के हर एक भाग के निर्माण को लेकर नियम बताए गए हैं। वास्तु के अनुसार घर में निर्माण करवाते समय हर दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर घर बनवाते समय दिशा का ध्यान न रखा जाए तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसी तरह से घर में सीढ़ियां बनवाते समय भी कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। अगर आप सीढ़ियों का निर्माण करवाते समय वास्तु की अनदेखी करते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए घर में सीढ़ियां बनवाते समय दिशा और कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।