देशभर में करीब 5000 स्क्रीन के साथ रिलीज हुई फिल्म पीके की शुरुआत तो दमदार हुई लेकिन आमिर खान पहले दिन की कमाई के मामले में अपनी पिछली फिल्म धूम 3 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
पीके को शुक्रवार को करीब 33 से 35 करोड़ की ओपिंनग मिली है। हालांकि फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं। बड़े शहरों में फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिला है। शाम के शो हाउसफुल रहे हैं। फिल्म को देखते हुए मल्टीप्लेक्सों ने पीके की टिकट दर बढ़ा दी। आमतौर पर सुबह 12 बजे के पहले वाले सस्ते शो शाम वाले दाम में ही बिके।
आमिर खान की यह फिल्म दीवाली पर रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर से पीछे रह गई। हैप्पी न्यू ईयर ने पहले ही दिन 44 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया था। यह एक ऐसा रिकॉर्ड था जो अभी तक फिल्मों में नहीं बना था।
इसके पहले दिन 36 करोड़ कमाकर धूम 3 सबसे बड़ी फिल्म बनी थी। शाहरुख की हैप्पी न्यू ईयर को दीवाली का लाभ मिला था। दीवाली की छुट्टी होने की वजह से शुरुआती दो दिनों में फिल्म को जबर्दस्त ओपनिंग मिली थी। धूम 3 और हैप्पी न्यू ईयर से कम कलेक्शन पाने के बाद भी यह माना जा रहा है कि पीके एक बड़ी हिट साबित होगी।
पीके रिलीज के बाद अगले शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म नहीं है। इसके बाद अगला शुक्रवार भी खाली है। फिल्म के विषय को देखकर यह माना जा सकता है कि वीकेंड हो जाने के बाद भी दर्शक इसे देखते रहेंगे।
पीके भले ही कमाई के मामले में पहले दिन धूम 3 और हैप्पी न्यू ईयर से पीछे रह गई हो लेकिन यह फिल्म कई बड़ी फिल्मों से आगे भी निकल गई है। पीके ने कमाई के मामले में पहले दिन चेन्नई एक्सप्रेस को पीटा। शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस को करीब 33 करोड़ की ओपनिंग मिली थी।
इसके अलावा पीके सिंघम रिटर्न्स और एक था टाइगर जैसी फिल्मों से भी आगे निकल गई। सिंघम रिटर्न्स को 32 करोड़ और एक था टाइगर को करीब 31 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। आमिर की यह फिल्म किक और बैंग बैंग से भी आगे निकली।
देशभर में करीब 5000 स्क्रीन के साथ रिलीज हुई फिल्म पीके की शुरुआत तो दमदार हुई लेकिन आमिर खान पहले दिन की कमाई के मामले में अपनी पिछली फिल्म धूम 3 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
पीके को शुक्रवार को करीब 33 से 35 करोड़ की ओपिंनग मिली है। हालांकि फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं। बड़े शहरों में फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिला है। शाम के शो हाउसफुल रहे हैं। फिल्म को देखते हुए मल्टीप्लेक्सों ने पीके की टिकट दर बढ़ा दी। आमतौर पर सुबह 12 बजे के पहले वाले सस्ते शो शाम वाले दाम में ही बिके।
पीछे रह गए शाहरूख से
आमिर खान की यह फिल्म दीवाली पर रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर से पीछे रह गई। हैप्पी न्यू ईयर ने पहले ही दिन 44 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया था। यह एक ऐसा रिकॉर्ड था जो अभी तक फिल्मों में नहीं बना था।
इसके पहले दिन 36 करोड़ कमाकर धूम 3 सबसे बड़ी फिल्म बनी थी। शाहरुख की हैप्पी न्यू ईयर को दीवाली का लाभ मिला था। दीवाली की छुट्टी होने की वजह से शुरुआती दो दिनों में फिल्म को जबर्दस्त ओपनिंग मिली थी। धूम 3 और हैप्पी न्यू ईयर से कम कलेक्शन पाने के बाद भी यह माना जा रहा है कि पीके एक बड़ी हिट साबित होगी।
पीके रिलीज के बाद अगले शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म नहीं है। इसके बाद अगला शुक्रवार भी खाली है। फिल्म के विषय को देखकर यह माना जा सकता है कि वीकेंड हो जाने के बाद भी दर्शक इसे देखते रहेंगे।
इन फिल्मों से आगे निकली पीके
पीके भले ही कमाई के मामले में पहले दिन धूम 3 और हैप्पी न्यू ईयर से पीछे रह गई हो लेकिन यह फिल्म कई बड़ी फिल्मों से आगे भी निकल गई है। पीके ने कमाई के मामले में पहले दिन चेन्नई एक्सप्रेस को पीटा। शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस को करीब 33 करोड़ की ओपनिंग मिली थी।
इसके अलावा पीके सिंघम रिटर्न्स और एक था टाइगर जैसी फिल्मों से भी आगे निकल गई। सिंघम रिटर्न्स को 32 करोड़ और एक था टाइगर को करीब 31 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। आमिर की यह फिल्म किक और बैंग बैंग से भी आगे निकली।