विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   sebi_sharemarket_listedcompanies_mumbai_disclosure

सेबी ने कसा कंपनियों पर शिंकजा

अमर उजाला, दिल्ली Updated Tue, 19 Nov 2013 01:32 PM IST
sebi_sharemarket_listedcompanies_mumbai_disclosure
बाजार नियामक सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के डिस्क्लोजर नियमों को सख्त बनाते हुए शेयर बाजारों से कहा है कि वह नियमों का पालन कराने के लिए मजबूत तंत्र विकसित करें। साथ ही इनकी पर्याप्त और उचित निगरानी के लिए अलग से सेल बनाएं। सेबी ने कंपनियों के अनिवार्य डिस्क्लोजर नियमों में बड़े पैमाने पर विसंगतियों के मामले सामने आने के बाद नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।


ये देश के 10 सबसे बड़े दानवीर


सेबी के नए निर्देशों के मुताबिक कंपनियों को डिस्क्लोजर नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जवाबदेह प्रोमोटरों, निदेशकों या प्रबंधन के प्रमुख व्यक्ति का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध कराना होगा, वहीं सेबी ने शेयर बाजारों से कहा है कि डिफाल्ट होने की स्थिति में वह इन जानकारियों को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे।


पेट्रोल-शराब पर राज्य बोले साड्डा हक एथे रख

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि नए नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए शेयर बाजार अलग से मॉनिटरिंग सेल बनाएं।

नियामक ने शेयर बाजारों से सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में प्रिंट या मॉस मीडिया में प्रकाशित हो रही सूचनाओं से हमेशा अपने को अपडेट रहने के लिए भी कहा है। शेयर बाजार सूचीबद्ध कंपनियों का प्राथमिक तौर पर नियमन करते हैं।

पीएफ जमा राशि पर मिलेगा ज्यादा ब्याज!

सेबी के निर्देशों के मुताबिक शेयर बाजार डिस्क्लोजर नियमों पर बारीकी से नजर रखेंगे और कंपनियां कोई महत्वपूर्ण सूचना छुपा न लें, यह सुनिश्चित करेंगे। आमतौर पर यह देखा गया है कि प्रमुख कारोबारी सूचनाएं सबसे पहले मीडिया में आती हैं और उसके बाद कंपनियों की फाइलिंग में आती हैं।
विज्ञापन

कॉरपोरेट डिस्क्लोजर पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी करते हुए सेबी ने कहा कि शेयर बाजार नियमों का पालन नहीं होने के मामले में जिम्मेदार कंपनियों पर जुर्माना लगाने सहित उचित कार्रवाई कर सकेंगे।

सैलरी कम होने से घ्ाट गई लोगों की बचत

सेबी ने कहा कि सूचीबद्ध कंपनियों के डिस्क्लोजर नियमों को लेकर यह चिंताएं जताई गईं कि कंपनियों द्वारा डिस्क्लोजर की भाषा अपर्याप्त और सही नहीं है। इसलिए इन डिस्क्लोजरों के आधार पर निवेश संबंधी फैसले लेने में सक्षम नहीं है।

एक्सिस बैंक पर हो सकता है विदेशी कब्जा!

सूचीबद्ध कंपनियों को शेयर बाजार के साथ लिस्टिंग समझौते के तहत तय समय सीमा में डिस्क्लोजर नियम जमा कराने पड़ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें