अनिल-धीरूभाई अंबानी रिलायंस समूह की इंटरटेनमेंट कंपनी ग्लोबल फिल्म एंड मीडिया सर्विसेज ने प्राइम फोकस के साथ हाथ मिलाया है।
दोनो कंपनियां मिलकर ग्लोबल स्तर पर इंटरटेनमेंट कारोबार करेगी। नई इकाई का कुल कारोबार 1800 करोड़ रुपये का होगा।
समझौते पर दोनों कंपनियों द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार नई इकाई दुनिया की सबसे बड़ी इंटरेटेनमेंट कंपनी होगी। जिसके पास 2000 करोड़ रुपये के आर्डर होने के साथ करीब 5500 कर्मचारी होंगे। जो कि अमेरिका, यू.के, कनाडा, चीन, सिंगापुर और भारत में अपना कारोबार करेगी।
समझौते के तहत रिलायंस मीडिया वक्र्स प्राइम फोकस में 120 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जो कि 30.2 फीसदी हिस्सेदारी होगी। जबकि इतना ही निवेश प्राइम फोकस के प्रमोटर्स निवेश करेंगे।
इसके अलावा रिलायंस मीडिया वक्र्स और प्राइम फोकस के प्रमोटर्स ओपने ऑफर भी अगले 26 फीसदी संयुक्त हिस्सेदारी के लिए लाएंगे। प्राइम फोकस के प्रमुख नमित मल्होत्रा नई इकाई के प्रमुख होंगे।
इस समझौते के लिए रिलायंस मीडिया वक्र्स का अन्सर्ट एंड यंग इंडिया सलाहकार था। जबकि प्राइम फोकस के लिए सेंट्रम कैपिटल सलाहकार था।