ई कॉमर्स के क्षेत्र में आए उछाल को भुनाने के मकसद से रिलायंस कैपिटल ऑनलाइन ट्रेवेल पोर्टल यात्राडॉटकॉम में अपनी 16 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। यह सौदा 500 करोड़ रुपये में होने संभावना है और इसको लेकर रिलायंस कैपिटल की दो-तीन अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से बातचीत चल रही है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अगर यह सौदा होता है तो रिलायंस कैपिटल को अपने निवेश पर 12 गुना फायदा मिलेगा। रिलायंस कैपिटल ने ऑनलाइन ट्रैवेल कंपनी में 2006 में 40 करोड़ रुपये में 16 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। रिलायंस कैपिटल अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी है।
संपर्क किए जाने पर रिलायंस कैपिटल के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने शेयर धारकों की वैल्यू को बढ़ाने के लिए लगातार अवसरों का आकलन करते रहते हैं। प्रवक्ता ने इससे ज्यादा कोई ब्यौरा नहीं दिया। वहीं सूत्रों ने कहा कि रिलायंस कैपिटल 4-6 सप्ताह में सौदे को अंतिम रूप देने के करीब है और सौदे में यात्राडॉटकॉक की कुल कीमत लगभग 3,000 करोड़ रुपये लगाई जाएगी।