विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   post office_goldcoin_manmohansingh_ssudhkarreddey

डाकघरों में सोने के सिक्कों की बिक्री पर उठे सवाल

अमर उजाला, दिल्ली Updated Wed, 20 Nov 2013 03:28 PM IST
post office_goldcoin_manmohansingh_ssudhkarreddey

कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से डाकघरों से सोने के सिक्कों पर बिक्री पर रोकने के लिए दखल देने की मांग की है।



सीपीआई का कहना है कि यह वित्त सोने का आयात व बिक्री हतोत्साहित करने के निर्देशों के विपरीत है।

ये देश के 10 सबसे बड़े दानवीर

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सीपीआई के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने कहा कि सोना खासकर सिक्कों के अत्यधिक आयात से देश का आयात बिल काफी बढ़ा है। रेड्डी ने वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा सोने के सिक्कों और मेडेलियन के आयात पर प्रतिबंध लगाने वाले बयान का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा यह प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सोने के सिक्कों की बिक्री के लिए आपूर्ति करने की निविदा जारी करना चौंकाने वाला है। यह वित्त मंत्रालय के निर्देशों के पूरी तरह विपरीत है।

पीएफ जमा राशि पर मिलेगा ज्यादा ब्याज!
रेड्डी ने बताया कि 27 नवंबर 2013 को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत कार्यरत डाक विभाग ने सोने के सिक्कों के आयात के लिए निविदा जारी की है। यदि बैंकों द्वारा सोने के सिक्कों की बिक्री को सख्ती से हतोत्साहित किया जा रहा है, तो डाकघरों द्वारा सोने की बिक्री को प्रोत्साहित कैसे किया जा सकता है।
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा सोने के सिक्कों का आयात और उसके लिए निविदा जारी करना सोने के सिक्कों की बढ़ते महत्व को एक बार फिर दर्शाता है।

पेट्रोल-शराब पर राज्य बोले साड्डा हक एथे रख
इस मामले में प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग करते हुए रेड्डी ने कहा कि अर्थव्यवस्था पहले से ही भारी भरकम आयात बिल से जूझ रही है। ऐसे में सरकार सोने के सिक्कों की बिक्री को लेकर एक समान नियम क्यों नहीं बनाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें