सर्च इंजन गूगल के चीफ बिजनेस ऑफिसर निकेश अरोड़ा को वित्त वर्ष 2013-14 में बेहतर प्रदर्शन के लिए 35 लाख डॉलर करीब 21 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा।
यह कंपनी में एक शीर्ष अधिकारी को दिया जाने वाला सबसे अधिक बोनस है। वहीं, गूगल के सीईओ लैरी पेग और सह संस्थापक सेर्गेइ ब्रिन कोई बोनस नहीं लेंगे। दोनों ने पिछले साल भी बोनस नहीं लिया था और इन्हें साल में एक-एक डॉलर वेतन दिया जाता है।