विस्तार
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के स्वतंत्र निदेशकों ने दावा किया है कि अमेजन ने एफआरएल की संपत्तियों को सस्ते में खरीदने के लिए वित्तीय मदद की पेशकश की थी। पेशकश को ठुकरा दिया गया है। अमेजन ने एफआरएल को समारा कैपिटल के साथ सौदे के जरिये वित्तीय मदद की पेशकश की थी।
फ्यूचर रिटेल को 29 जनवरी को 3,500 करोड़ के कर्ज का भुगतान करना है। इसमें चूक न हो, इसके लिए स्वतंत्र निदेशकों ने अमेजन से लंबी अवधि के लिए कर्ज मांगी थी। इस पर अमेजन ने कहा था कि वह समारा कैपिटल के जरिये वित्तीय मदद देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे रिलायंस के साथ 24,713 करोड़ के सौदे से हटना होगा। स्वतंत्र निदेशकों ने मंगलवार को कहा, अमेजन ने पत्र सिर्फ ‘असमंजस’ पैदा करने के लिए लिखे हैं।
इसलिए रिलायंस के साथ सौदे को मंजूरी
पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों ने रिलायंस के साथ सौदे को इसलिए मंजूरी दी थी क्योंकि इससे एफआरएल न सिर्फ सरकारी बैंकों का बकाया चुका सकती थी बल्कि वह आपूर्तिकर्ताओं का भी भुगतान कर सकती थी। सौदे से एफआरएल की सभी देनदारियां पूरी हो रही थीं। अमेजन ने एफआरएल से कहा था कि समारा कैपिटल कर्ज के बोझ से दबी कंपनी के बिग बाजार जैसे खुदरा कारोबार को 7,000 करोड़ रुपये में खरीदने की इच्छुक है।
डिफॉल्ट पर कंपनी को एनपीए घोषित न करें ऋणदाता
एफआरएल ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 3,494.56 करोड़ के डिफॉल्ट के मामले में कंपनी को एनपीए घोषित करने से उसके ऋणदाताओं को रोका जाए। इस महीने की शुरुआत में फ्यूचर रिटेल ने कहा था कि वह बैंकों और ऋणदाताओं को तय तारीख पर 3,494.56 करोड़ नहीं चुका सकी क्योंकि अमेजन से चल रहे मुकदमे के कारण कंपनी संपत्ति नहीं बेच सकी है।