लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   sensex-extends-losses-in-early-trade

जबरदस्त बिकवाली से सेंसेक्स 16 हजार से नीचे

Market Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
sensex-extends-losses-in-early-trade
घरेलू अर्थव्यवस्था के हालात खराब होने के संकेतों और यूरोप का वित्तीय संकट गहराने की आशंका से सेंसेक्स 253 अंक लुढ़ककर 15965.16 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 82 अंक की गिरावट के साथ 4,841.60 अंक सिमट गया। बीएसई में बिकवाली का जबरदस्त दबाव रहा।


एफएमसीजी का छोड़कर सभी वर्ग लाल निशान पर रहे। सेंसेक्स के आधार वाली 30 कंपनियों में से महज तीन ही लाभ अर्जित करने में कामयाब रही। बाकी को नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई के मिडकैप 86.32 अंक गिरकर 5,821.83 पर और स्मॉल कैप 76.56 अंक घटकर 6,194.44 अंक पर बंद हुआ।


विदेशी बाजारों से मिलेजुले समाचार मिले। यूरोप में स्पेन और यूनान का वित्तीय संकट गहराता जा रहा है। इससे विश्व शेयर बाजारों पर दबाव पड़ रहा है। भारतीय शेयर बाजारों में निवेशक बिकवाल बने हुए हैं।

जीडीपी के निराशाजनक आंकड़ों ने बाजार की धारणा कमजोरी की। बीएसई में कुल 2,798 कंपनियों के शेयरों में खरीद फरोख्त हुई। इनमें से 850 लाभ व 1,830 नुकसान में रही। शेष 118 में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स की आधार वाली कंपनियों में गेल इंडिया 2.65 प्रतिशत, आईसीटी 1.54 और सन फार्मा 0.24 का मुनाफा कमाने में कामयाब रही।

घाटा उठाने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स 3.73 प्रतिशत, एलएंडटी 3.22, आरआईएल 3.16, स्टरलाइट इंड 3.08, मारुति सुजुकी 2.94, ओएनजीसी 2.92, एचडीएफसी बैंक 2.87, जिंदल स्टील 2.61, भेल 2.48, टाटा पावर 2.14, इनफोसिस 2.13, हिंदुस्तान यूनी 1.80, विप्रो 1.7, एनटीपीसी 1.77, एचडीएफसी 1.74, टीसीएस 1.69, एसबीआई 1.43, डीएलएफ 1.30, टाटा स्टील 1.20, एमएंडएम 1.05, बजाज ऑटो 0.89, हीरो 0.62, एयरटेल 0.38, सिप्ला 0.36, आईसीआईसीआई बैंक 0.33 और हिंडालको 0.12 प्रतिशत शामिल रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed