वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी बुधवार को यहां सिविक सेंटर स्थित प्रत्यक्ष कर भवन का उद्घाटन करेंगे। यह आयकर विभाग का सबसे बड़ा कार्यालय है। इस भवन में वेतन शुल्कों, गैर कॉरपोरेट शुल्कों, अंतरराष्ट्रीय कराधान, छूट और इससे जुडे़ दूसरे शुल्कों के कार्यालय होंगे।
इसमें आयकर विभाग के 800 अधिकारियों और 1,500 कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्यक्ष कर भवन में आयकर सेवा केंद्र भी होगा। आयकर विभाग राजधानी में लंबे समय से जगह की समस्या से जूझ रहा था। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कार्यालय परिसर से विभाग के कामकाज में सुधार होगा।