भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के भीमाशंकर नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बैंक के कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के चलते आरबीआई ने यह कदम उठाया है। आरबीआई ने बताया कि संबंधित बैंक को 3 मई को उसका लाइसेंस रद्द करने को लेकर निर्देश दिया गया था।
आरबीआई के अनुसार महाराष्ट्र राज्य सहकारिता पंजीयक ने भी बैंक को बंद करने और जल्द से जल्द इसके मूल्यांकन के लिए लिक्विडेटर नियुक्त करने की अपील की थी।