पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अभी तक टीकों का प्रयोग संक्रामक रोगों से बचने के लिए होता आया है, लेकिन बहुत जल्द शराब की लत छुड़ाने वाला टीका भी भारत में आने वाला है। शराब की बढ़ती लत से छुटकारा दिलाने के लिए बने एक नए इंजेक्शन का परीक्षण जल्द ही भारत में होने जा रहा है। इसका उपयोग शराबियों को शराब की आदत से मुक्ति दिलाने में किया जाएगा। इस दवा का चिली में प्रीक्लीनिक टेस्ट हो चुका है।
चिली यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर सेल डायनामिक्स एंड बायोटेक्नोलाजी के निदेशक डॉक्टर जुआन असेंजो ने बताया कि अब इसका भारत में क्लीनिक टेस्ट होगा। अगर सब ठीक रहता है तो यह टीका करीब दो साल में उपलब्ध हो सकता है।
छह महीने से एक साल में असर दिखाने वाला यह टीका जैव रसायनिक संदेशों को यकृत तक भेजता है। अगर यह टीका लगवाने वाला कोई व्यक्ति शराब पीने की कोशिश करता है तो उसे तुरंत जी मचलने, दिल की धड़कन बढ़ने और असहज महसूस होने की शिकायत होती है। टीका एक बार लगाने के बाद इसे बदला नहीं जा सकता।
अभी तक टीकों का प्रयोग संक्रामक रोगों से बचने के लिए होता आया है, लेकिन बहुत जल्द शराब की लत छुड़ाने वाला टीका भी भारत में आने वाला है। शराब की बढ़ती लत से छुटकारा दिलाने के लिए बने एक नए इंजेक्शन का परीक्षण जल्द ही भारत में होने जा रहा है। इसका उपयोग शराबियों को शराब की आदत से मुक्ति दिलाने में किया जाएगा। इस दवा का चिली में प्रीक्लीनिक टेस्ट हो चुका है।
चिली यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर सेल डायनामिक्स एंड बायोटेक्नोलाजी के निदेशक डॉक्टर जुआन असेंजो ने बताया कि अब इसका भारत में क्लीनिक टेस्ट होगा। अगर सब ठीक रहता है तो यह टीका करीब दो साल में उपलब्ध हो सकता है।
छह महीने से एक साल में असर दिखाने वाला यह टीका जैव रसायनिक संदेशों को यकृत तक भेजता है। अगर यह टीका लगवाने वाला कोई व्यक्ति शराब पीने की कोशिश करता है तो उसे तुरंत जी मचलने, दिल की धड़कन बढ़ने और असहज महसूस होने की शिकायत होती है। टीका एक बार लगाने के बाद इसे बदला नहीं जा सकता।