मांडर विधायक बंधु तिर्की व पौड़याहाट विधायक प्रदीप यादव दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल
- फोटो : सोशल मीडिया
कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भले ही एक मार्च को रैली करके राहुल गांधी के समक्ष जेवीएम से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के संग सार्वजनिक रूप से ताल ठोककर अपनी खोई जमीन पाने की तैयारी कर रहा हो पर अपनों की रार के चलते पार्टी की यह राह फिलहाल आसान नहीं दिखती।
बावजूद इसके पार्टी प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि स्थानीय इकाई की नाराजगी को दूर कर दिया गया है। अंसारी से बात करके उनकी सारी शंकाओं को समाधान कर दिया गया है। अब पार्टी में नाराजगी जैसा कुछ नहीं है।
उधर बाबू लाल मंराडी के नेतृत्व वाले झारखंड विकास मोर्चा के भाजपा में विलय के पार्टी से खफा मंदार के विधायक बंधु तिर्की और विधायक दल के नेता और पोरैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के 85 फीसदी पदाधिकारी जिलाध्यक्ष समेत अनेक वरिष्ठ नेता कांग्रेस में विलय करेंगे।
2006 से जिस विचारधारा को लेकर वह समाज के शोषित और आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ रहे थे। वह भाजपा के समर्थन के चलते लीक से हटती नजर आई। जहां तक सवाल उनकी सदस्यता का है तो उन्होंने कहा अब फैसला स्पीकर को करना है कि वह बाबूलाल मरांडी के समूह को अधिकारिक मानते हैं या उनके ।
विस्तार
कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भले ही एक मार्च को रैली करके राहुल गांधी के समक्ष जेवीएम से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के संग सार्वजनिक रूप से ताल ठोककर अपनी खोई जमीन पाने की तैयारी कर रहा हो पर अपनों की रार के चलते पार्टी की यह राह फिलहाल आसान नहीं दिखती।
बावजूद इसके पार्टी प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि स्थानीय इकाई की नाराजगी को दूर कर दिया गया है। अंसारी से बात करके उनकी सारी शंकाओं को समाधान कर दिया गया है। अब पार्टी में नाराजगी जैसा कुछ नहीं है।
उधर बाबू लाल मंराडी के नेतृत्व वाले झारखंड विकास मोर्चा के भाजपा में विलय के पार्टी से खफा मंदार के विधायक बंधु तिर्की और विधायक दल के नेता और पोरैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के 85 फीसदी पदाधिकारी जिलाध्यक्ष समेत अनेक वरिष्ठ नेता कांग्रेस में विलय करेंगे।
2006 से जिस विचारधारा को लेकर वह समाज के शोषित और आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ रहे थे। वह भाजपा के समर्थन के चलते लीक से हटती नजर आई। जहां तक सवाल उनकी सदस्यता का है तो उन्होंने कहा अब फैसला स्पीकर को करना है कि वह बाबूलाल मरांडी के समूह को अधिकारिक मानते हैं या उनके ।