न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 08 Aug 2020 02:16 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात हुए विमान हादसे में दो पायलट समेत 20 लोग अपनी जान गंवा बैठे। टेबलटॉप रनवे पर हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि दुबई से आ रहे इस विमान के दो टुकड़े हो गए। अब मृतकों, घायलों के परिवार की खास देखभाल के लिए एयर इंडिया ने की स्पेशल असिस्टेंस टीम केरल पहुंची, जिसे एंजेल्स ऑफ एयर इंडिया (Angels of Air India) कहा जाता है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर कहा, 'Angels of Air India’ टीम मुंबई से कोझिकोड पहुंची, ताकि राहत कार्य में सामंजस्य स्थापित किया जा सके और घायलों व मृतकों के परिवारों की काउंसलिंग की जा सके। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स डायरेक्टर कोझिकोड, दिल्ली, मुंबई और दुबई की एजंसी के साथ कोर्डिनेट कर रहे हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यदि विमान में आग लग जाती तो हमारा काम और भी मुश्किल हो जाता। मैं हवाई अड्डे जा रहा हूं। राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है, मलबे को हटाने और ब्लैक बॉक्स को खोजने की तैयारी हो रही है। विमान खाई में गिरने के बाद दुर्घटनास्थल पर बेहद भयावह माहौल था। हर तरफ घायलों की चीखें, रोते-बिलखते बच्चे और खून से सने कपड़ों के अलावा एंबुलेंस के साइरन के शोर ने हादसे की जगह ऐसा माहौल पैदा किया किया जिसे देखकर हर कोई दहल गया।
विमान रनवे क्रमांक 10 पर उतरकर हवाई पट्टी के सिरे की तरफ दौड़ता रहा और खाई में लुढ़क गया। उड्डयन नियामक डीजीसीए के मुताबिक, हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी और एयरपोर्ट पर दृश्यता 2000 मीटर की थी। उतरते समय विमान गीले रनवे से फिसलकर ढलान तक पहुंच गया और उसका अगला हिस्सा टूट गया। एयर इंडिया की दुबई-कालीकट उड़ान (IX-1344) शुक्रवार की शाम 7.41 बजे लैंडिंग करते वक्त फिसल गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश की वजह से रनवे गीला होने के चलते हुआ।
केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात हुए विमान हादसे में दो पायलट समेत 20 लोग अपनी जान गंवा बैठे। टेबलटॉप रनवे पर हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि दुबई से आ रहे इस विमान के दो टुकड़े हो गए। अब मृतकों, घायलों के परिवार की खास देखभाल के लिए एयर इंडिया ने की स्पेशल असिस्टेंस टीम केरल पहुंची, जिसे एंजेल्स ऑफ एयर इंडिया (Angels of Air India) कहा जाता है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर कहा, 'Angels of Air India’ टीम मुंबई से कोझिकोड पहुंची, ताकि राहत कार्य में सामंजस्य स्थापित किया जा सके और घायलों व मृतकों के परिवारों की काउंसलिंग की जा सके। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स डायरेक्टर कोझिकोड, दिल्ली, मुंबई और दुबई की एजंसी के साथ कोर्डिनेट कर रहे हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यदि विमान में आग लग जाती तो हमारा काम और भी मुश्किल हो जाता। मैं हवाई अड्डे जा रहा हूं। राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है, मलबे को हटाने और ब्लैक बॉक्स को खोजने की तैयारी हो रही है। विमान खाई में गिरने के बाद दुर्घटनास्थल पर बेहद भयावह माहौल था। हर तरफ घायलों की चीखें, रोते-बिलखते बच्चे और खून से सने कपड़ों के अलावा एंबुलेंस के साइरन के शोर ने हादसे की जगह ऐसा माहौल पैदा किया किया जिसे देखकर हर कोई दहल गया।
विमान रनवे क्रमांक 10 पर उतरकर हवाई पट्टी के सिरे की तरफ दौड़ता रहा और खाई में लुढ़क गया। उड्डयन नियामक डीजीसीए के मुताबिक, हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी और एयरपोर्ट पर दृश्यता 2000 मीटर की थी। उतरते समय विमान गीले रनवे से फिसलकर ढलान तक पहुंच गया और उसका अगला हिस्सा टूट गया। एयर इंडिया की दुबई-कालीकट उड़ान (IX-1344) शुक्रवार की शाम 7.41 बजे लैंडिंग करते वक्त फिसल गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश की वजह से रनवे गीला होने के चलते हुआ।