Hindi News
›
India News
›
India Pakistan Border Why smugglers wrapping wet sacks Drone-henchmen will not escape from BSF double maze
{"_id":"6393211176838279a0253fb4","slug":"india-pakistan-border-why-smugglers-wrapping-wet-sacks-drone-henchmen-will-not-escape-from-bsf-double-maze","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indo-Pak Border: बॉर्डर पर तस्कर क्यों लपेट रहे गीली बोरी? BSF के डबल चक्रव्यूह से नहीं बचेंगे ड्रोन-गुर्गे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indo-Pak Border: बॉर्डर पर तस्कर क्यों लपेट रहे गीली बोरी? BSF के डबल चक्रव्यूह से नहीं बचेंगे ड्रोन-गुर्गे
बीएसएफ के पास मौजूदा समय में इस्राइल के 21 'लांग रेंज रीकानिसन्स एंड ऑब्जरवेशन सिस्टम' (लोरोस) हैं। हालांकि अभी 19 लोरोस काम कर रहे हैं, तकनीकी खराबी के चलते दो उपकरण बॉर्डर साइट पर नहीं हैं। यह सिस्टम ट्राईपोर्ट पर लगता है। साथ ही इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए इसे पोल पर भी लगाया जा सकता है।
पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन, जिनमें हथियार, कारतूस और ड्रग्स के पैकेट होते हैं, उन्हें उठाने के लिए भारतीय सीमा में जो 'गुर्गे' बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचते हैं, उन्हें पकड़ने के लिए बीएसएफ एक खास रणनीति पर काम कर रही है। ये 'गुर्गे' बहुत तेज होते हैं। सुरक्षा बलों द्वारा इन्हें पकड़ने के लिए जो तकनीक अपनाई जाती है, ये उसका तोड़ निकाल लेते हैं। जैसे हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर (एचएचटीआई) तकनीक को गच्चा देने के लिए स्मगलर/आतंकी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर, अपने शरीर पर भीगी हुई बोरी लपेट लेते हैं। इससे उनका बॉडी तापमान नीचे चला जाता है और वे एचएचटीआई की पकड़ में आने से बच जाते हैं। बॉर्डर के निकट वे रेंग कर या कुत्ते बिल्ली की तरह चलने लगते हैं, ताकि एचएचटीआई में किसी इंसान की इमेज की बजाए जानवर की छवि दिखाई पड़े। बीएसएफ अब इन सभी तरीकों का तोड़ निकाल रही है। बहुत जल्द बॉर्डर पर ऐसे कैमरे लगेंगे, जिनकी मदद से बीस किलोमीटर दूरी तक अगर कोई कछुआ बन कर भी चलता है तो उसकी जानकारी जवानों को पता चल जाएगी।
सर्विलांस के लिए ले रहे हैं 'लोरोस' की मदद
बीएसएफ के पास मौजूदा समय में इस्राइल के 21 'लांग रेंज रीकानिसन्स एंड ऑब्जरवेशन सिस्टम' (लोरोस) हैं। हालांकि अभी 19 लोरोस काम कर रहे हैं, तकनीकी खराबी के चलते दो उपकरण बॉर्डर साइट पर नहीं हैं। यह सिस्टम ट्राईपोर्ट पर लगता है। साथ ही इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए इसे पोल पर भी लगाया जा सकता है। बॉर्डर पर लोरोस के जरिए दिन में 12 किलोमीटर दूर से किसी मानव का पता लगाया जाता है। 9 किलोमीटर दूर से व्यक्ति की पहचान हो सकती है। वाहन की बात करें तो 13 किलोमीटर से उसका पता चल जाता है, जबकि 7.5 किलोमीटर दूरी पर उसकी पहचान हो जाती है। इसके अलावा बल के पास एचएचटीआई व सर्विलांस के दूसरे उपकरण भी मौजूद हैं। बीएसएफ डीजी पंकज कुमार सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से जो ड्रोन आ रहे हैं, वे बदलाव किए हुए होते हैं। जैसे कंपनी से जब ड्रोन बनकर आता है तो उसमें लाइट ब्लिंक करती है। उसी लाइट को निशाना बनाकर जवान गोली चलाते थे। अब ड्रोन ब्लिंक नहीं हो रहे। ऐसे में रात या धुंध में आवाज पर ही निशाना लगाना पड़ता है।
शरीर पर 'गीली बोरी' लपेट कर गच्चा देने का प्रयास
चूंकि बॉर्डर के कई हिस्सों पर घना जंगल है, खेत खलियान भी होते हैं। बल के अधिकारियों का कहना है, स्मगलर या ओवर ग्राउंड वर्कर को मालूम होता है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन कब आएगा। वे बॉर्डर के निकट कहीं पर छिप जाते हैं। उन्हें पता होता है कि बॉर्डर पर सर्विलांस के लिए तकनीकी उपकरण भी लगे हैं। वे जवानों को गच्चा देने का प्रयास करते हैं। इसके लिए वे अपने शरीर पर गीली बोरी या कोई दूसरा ऐसा कपड़ा, जो काफी देर तक पानी या नमी को बरकरार रख सके, लपेट लेते हैं। हालांकि उनका यह तरीका तीस चालीस मिनट ही चल पाता है। जैसे ही बोरी सूखने लगती है, वैसे ही उनके शरीर का तापमान बढ़ने लगता है। इससे उनकी पहचान 'लोरोस या एचएचटीआई' में रिकॉर्ड हो जाती है। फलां जगह पर कोई व्यक्ति चल रहा है या छिपा है, जवान तुरंत उस ओर रवाना हो जाते हैं। दूसरा, वे लोग जब छोटी मोटी झाड़ियों के इलाके में होते हैं, तो वहां पर रेंगते हुए चलते हैं। उस इलाके में जो भी जानवर बॉर्डर के आसपास ज्यादा पाया जाता है, उसी तरीके से चलने का प्रयास करते हैं। जैसे किसी इलाके में जंगली सूअर, भेड या कुत्ते आदि हैं तो वे इन्हीं की तरह दोनों चलते हैं। इसके जरिए उनका मकसद, सुरक्षा बलों को गुमराह करना होता है। रात या धुंध के समय, सर्विलांस उपकरण में उनकी छवि किसी जानवर जैसी आती है।
बीएसएफ को मिलेंगे बीस किलोमीटर की रेंज वाले 'लोरोस'
थर्मल कैमरा, किसी ऑब्जेक्ट की हीट के आधार पर काम करता है। कैमरे द्वारा ऑब्जेक्ट के तापमान को डिटेक्ट कर उसकी थर्मल इमेज, स्क्रीन पर दिखाई जाती है। जब बॉडी का तापमान नीचे चला जाता है तो एचएचटीआई में उसकी इमेज स्पष्ट नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में बीएसएफ एक दूसरा तरीका भी अपनाती है। बॉर्डर की तरफ जितने भी रास्ते जाते हैं, वहां जवान छिपकर बैठ जाते हैं। इसके अलावा झाड़ियों में भी जवान छिपे रहते हैं। जैसे ही स्मगलर वहां से गुजरता है, उसे दबोच लिया जाता है। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, अब बीस किलोमीटर की रेंज वाले 'लोरोस या एचएचटीआई' खरीदने का प्रपोजल तैयार है। आईटीबीपी के लिए भी ऐसे ही निगरानी उपकरण खरीदे जाने हैं। इनकी रेंज चालीस किलोमीटर दूरी की रहेगी। नए उपकरणों को इतनी ऊंचाई पर लगाया जाएगा कि स्मगलर को छिपने या सुरक्षा बलों को गच्चा देने का कोई मौका ही न मिले। उपकरणों की ऊंचाई जब इतनी ज्यादा होगी तो पेड़ आदि सर्विलांस में बाधा नहीं बनेंगे।इन उपकरणों की मदद से बॉर्डर पर घने अंधेरे और कोहरे में भी स्मगलर या दुश्मन को पहचाना जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।