लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Hyderabad YSRTP chief Sharmila gets conditional bail after day long political drama Telangana news in hindi

Hyderabad: दिनभर चले सियासी ड्रामे के बाद YSRTP प्रमुख शर्मिला को मिली जमानत, कार समेत उठा ले गई थी पुलिस

पीटीआई, तेलंगाना Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Wed, 30 Nov 2022 06:11 AM IST
सार

नामपल्ली में 14 अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला को निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी। जिस समय पुलिस ने शर्मिला रेड्डी को हिरासत में लिया था वह एक एसयूवी के अंदर बैठी हुई थी।

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी
वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी - फोटो : ANI

विस्तार

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन व वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की प्रमुख वाईएस शर्मिला को मंगलवार को चले सियासी ड्रामे के बाद देर शाम जमानत मिल गई। उन्हें पंजागुट्टा पुलिस ने एसयूवी में सवार शार्मिला को कार समेत हिरासत में ले लिया था। आरोप है कि पुलिस ने जबरन कार का दरवाजा तोड़ा और उन्हें वाहन से बाहर निकाला। थाना ले जाते समय उनके कुछ समर्थक भी साथ थे। 


नामपल्ली में 14 अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला को निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी। जिस समय पुलिस ने शर्मिला रेड्डी को हिरासत में लिया था वह एक एसयूवी के अंदर बैठी हुई थी। पुलिस उनकी कार को क्रेन से खींचकर थाना ले गई। मंगलवार शाम को उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। रेड्डी उस दौरान अपनी कार में सवार होकर मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के आवास का घेराव करने के लिए प्रगति भवन आ रही थीं। उन्हें सोमाजीगुड़ा से हिरासत में लिया गया और हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वह तेलंगाना के सीएम केसीआर के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कार के अंदर बैठी हुई थीं। शर्मिला के पति अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने जबरन कार का दरवाजा तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला। शर्मिला की मां वाईएस विजयम्मा ने उनकी बेटी से मिलने नहीं दिए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया।


 केसीआर की सरकार भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार
वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने कहा कि केसीआर की पार्टी स्वार्थी, महत्वाकांक्षी लोगों से भरी हुई है जिनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना है। केसीआर की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। कालेश्वरम परियोजना सबसे बड़ा घोटाला है। इन सभी मुद्दों को उजागर करने वाले हम ही हैं। आगे कहा कि आज केसीआर भारत के सबसे अमीर राजनेता हैं। भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार केसीआर का एकमात्र मकसद मेरी पदयात्रा को विफल करना है क्योंकि वह किसी भी कीमत पर मेरी पदयात्रा को रोकना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;