पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिंदी फिल्म जगत में एक्शन हीरो के तौर पर पहचान बनाने का सपना बुने डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिन्जिंग डेन्जोंगपा डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'स्क्वॉड' की शूटिंग में व्यस्त हैं। निलेश सहाय निर्देशित इस फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टंट सीन शूट किए जा रहे हैं। अभी हाल में रिनजिंग का एक एंट्री सीन शूट किया गया है जिसमें वह धमाकों के बीच धुंआधार एंट्री कर रहे हैं।
इस बारे में बात करते हुए निर्देशक निलेश सहाय ने कहा, ' रिन्जिंग की एंट्री में 1 किमी के दायरे में 60 धमाके होंगे जिसमें 100 स्टंटमैन नजर आएंगे। यह काफी मुश्किल था जिसके लिए हमने एक हफ्ते की तैयारी की थी। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं थी।' निलेश ने आगे बताया, 'इस दौरान मैं घबराया हुआ था लेकिन रिन्जिंग पर इसका कोई असर नहीं दिखा। वह एक्शन के लिए ही बने हैं। वह टस से मस नहीं हुए।' वहीं इस बारे में खुद रिन्जिंग ने बताया, 'यह एक यादगार क्षण था। हमारे पास आठ कैमरे थे जो रोल हो रहे थे और मैं धमाकों में से आ रहा था यह तीन मिनट तक बिना रुके चला था।'
अपने सबसे प्रभावी धमाके के बारे में बात करते हुए निलेश ने बताया कि जब 800 लीटर पेट्रोल के साथ तीन अलग-अलग तरह के उच्च विस्फोटक उपयोग किए गए थे वह उनके अनुसार सभी धमाकों का बाप था। उनके अनुसार यह अब तक के स्क्रीन का सबसे बड़ा ब्लास्ट है। फिल्म के स्टंट्स सीन शूट करने में अहम भूमिका निभा रहे निलेश के स्टंट कोऑर्डिनेटर रोमन ने कहा, 'निलेश को पता होता है कि उसे क्या चाहिए। वह बहुत ही खूबसूरती से पूरी टीम को मैनेज कर लेता है। ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना गर्व की बात है। वहीं रिन्जिंग सभी स्टंट्स खुद ही कर रहा है। मैं आने वाले एक्शन स्टार के काम का फैन हो गया हूं।'
गौरतलब है कि इस फिल्म के एक सीन में जहां हिंदी सिनेमा जगत का पहला हेलीकॉप्टर चेस नजर आएगा वहीं क्लाइमेक्स में 400 स्टंट मैन भी नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल के मध्य तक रिलीज हो सकती है।
आलिया और रणबीर कपूर की शादी पर आया महेश भट्ट का बयान, कहा- 'रणबीर अच्छा लड़का है लेकिन...'
हिंदी फिल्म जगत में एक्शन हीरो के तौर पर पहचान बनाने का सपना बुने डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिन्जिंग डेन्जोंगपा डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'स्क्वॉड' की शूटिंग में व्यस्त हैं। निलेश सहाय निर्देशित इस फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टंट सीन शूट किए जा रहे हैं। अभी हाल में रिनजिंग का एक एंट्री सीन शूट किया गया है जिसमें वह धमाकों के बीच धुंआधार एंट्री कर रहे हैं।
इस बारे में बात करते हुए निर्देशक निलेश सहाय ने कहा, ' रिन्जिंग की एंट्री में 1 किमी के दायरे में 60 धमाके होंगे जिसमें 100 स्टंटमैन नजर आएंगे। यह काफी मुश्किल था जिसके लिए हमने एक हफ्ते की तैयारी की थी। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं थी।' निलेश ने आगे बताया, 'इस दौरान मैं घबराया हुआ था लेकिन रिन्जिंग पर इसका कोई असर नहीं दिखा। वह एक्शन के लिए ही बने हैं। वह टस से मस नहीं हुए।' वहीं इस बारे में खुद रिन्जिंग ने बताया, 'यह एक यादगार क्षण था। हमारे पास आठ कैमरे थे जो रोल हो रहे थे और मैं धमाकों में से आ रहा था यह तीन मिनट तक बिना रुके चला था।'
अपने सबसे प्रभावी धमाके के बारे में बात करते हुए निलेश ने बताया कि जब 800 लीटर पेट्रोल के साथ तीन अलग-अलग तरह के उच्च विस्फोटक उपयोग किए गए थे वह उनके अनुसार सभी धमाकों का बाप था। उनके अनुसार यह अब तक के स्क्रीन का सबसे बड़ा ब्लास्ट है। फिल्म के स्टंट्स सीन शूट करने में अहम भूमिका निभा रहे निलेश के स्टंट कोऑर्डिनेटर रोमन ने कहा, 'निलेश को पता होता है कि उसे क्या चाहिए। वह बहुत ही खूबसूरती से पूरी टीम को मैनेज कर लेता है। ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना गर्व की बात है। वहीं रिन्जिंग सभी स्टंट्स खुद ही कर रहा है। मैं आने वाले एक्शन स्टार के काम का फैन हो गया हूं।'
गौरतलब है कि इस फिल्म के एक सीन में जहां हिंदी सिनेमा जगत का पहला हेलीकॉप्टर चेस नजर आएगा वहीं क्लाइमेक्स में 400 स्टंट मैन भी नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल के मध्य तक रिलीज हो सकती है।
आलिया और रणबीर कपूर की शादी पर आया महेश भट्ट का बयान, कहा- 'रणबीर अच्छा लड़का है लेकिन...'