चिल्ड्रेंस फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया की नई फिल्म 'टेनिस बडीस' रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के डायरेक्टर सुहैल तातारी हैं और भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार, एक रियल लाइफ स्पोर्ट्स प्रसनैलिटी फिल्म में रील लाइफ टेनिस खिलाड़ी बनकर फिल्म में एक्टिंग करते नजर आने वाली हैं। ये खिलाड़ी हैं दक्षता पटेल और इन्होंने अपनी आने वाली पहली फिल्म 'टेनिस बडीस' में अपनी जीवन कहानी साझा की।
फिल्म के प्रोमो लॉन्च पर मौजूद टेनिस स्टार लिएंडर पेस भी मौजूद थे। दक्षता ने बताया, ' इस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है। कलाकारों ने फिल्म के सब्जेक्ट को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन काम किया है। 'टेनिस बडीस' टेनिस पर बनने वाली पहली फिल्म होगी।' 'टेनिस बडीस' अब तक 8 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सेलेक्ट हो चुकी है। आईसीएफएफआई- 2017 में "बाल जूरी" द्वारा घोषित सर्वश्रेष्ठ फीचर का पुरस्कार भी 'टेनिस बडीस' जीत चुकी है।
फिल्म के राइटर अनूप वाधवा कहते हैं, "यह एक अस्पष्ट विषय है। इसे वास्तविक बनाए रखने के लिए हमने एक एक्टर की कास्टिंग के बजाय एक असली टेनिस खिलाड़ी दक्षता पटेल को चुना। एक लड़की जो टेनिस खिलाड़ी बनने के लिए किस तरह अपने सपनों का पीछा करती है और कठिनाईयों का सामना करती है। मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म युवाओं के बीच खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी'। अनूप ने आगे कहा,'टेनिस बडीस एक ऐसी टेनिस खिलाड़ी की कहानी है जो खुद को झोपड़ियों से मुक्त करने की हिम्मत करती है। अपने कोच से लेकर पिता-बेटी के बीच आपसी वाद-विवाद और संघर्ष को रियलेस्टिंग ढंग से फिल्म में दिखाने की कोशिश फिल्म में की गई है'।
'टेनिस बडीस' फिल्म में दिव्या दत्ता, रणवीर शौरी, शिवानी देसाई, मेजर बिक्रमजीत सिंह, अमर तलवार, चारू शर्मा और परिचय दर्शन पटेल अहम किरदारों में हैं।
चिल्ड्रेंस फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया की नई फिल्म 'टेनिस बडीस' रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के डायरेक्टर सुहैल तातारी हैं और भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार, एक रियल लाइफ स्पोर्ट्स प्रसनैलिटी फिल्म में रील लाइफ टेनिस खिलाड़ी बनकर फिल्म में एक्टिंग करते नजर आने वाली हैं। ये खिलाड़ी हैं दक्षता पटेल और इन्होंने अपनी आने वाली पहली फिल्म 'टेनिस बडीस' में अपनी जीवन कहानी साझा की।
फिल्म के प्रोमो लॉन्च पर मौजूद टेनिस स्टार लिएंडर पेस भी मौजूद थे। दक्षता ने बताया, ' इस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है। कलाकारों ने फिल्म के सब्जेक्ट को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन काम किया है। 'टेनिस बडीस' टेनिस पर बनने वाली पहली फिल्म होगी।' 'टेनिस बडीस' अब तक 8 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सेलेक्ट हो चुकी है। आईसीएफएफआई- 2017 में "बाल जूरी" द्वारा घोषित सर्वश्रेष्ठ फीचर का पुरस्कार भी 'टेनिस बडीस' जीत चुकी है।
फिल्म के राइटर अनूप वाधवा कहते हैं, "यह एक अस्पष्ट विषय है। इसे वास्तविक बनाए रखने के लिए हमने एक एक्टर की कास्टिंग के बजाय एक असली टेनिस खिलाड़ी दक्षता पटेल को चुना। एक लड़की जो टेनिस खिलाड़ी बनने के लिए किस तरह अपने सपनों का पीछा करती है और कठिनाईयों का सामना करती है। मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म युवाओं के बीच खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी'। अनूप ने आगे कहा,'टेनिस बडीस एक ऐसी टेनिस खिलाड़ी की कहानी है जो खुद को झोपड़ियों से मुक्त करने की हिम्मत करती है। अपने कोच से लेकर पिता-बेटी के बीच आपसी वाद-विवाद और संघर्ष को रियलेस्टिंग ढंग से फिल्म में दिखाने की कोशिश फिल्म में की गई है'।
'टेनिस बडीस' फिल्म में दिव्या दत्ता, रणवीर शौरी, शिवानी देसाई, मेजर बिक्रमजीत सिंह, अमर तलवार, चारू शर्मा और परिचय दर्शन पटेल अहम किरदारों में हैं।