लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   IIT Bombay E-Cell 18th Edition of E-Summit’23 on 28th and 29th January 2023 IIT Bombay

IIT Bombay E-Cell E-Summit’23: उद्यमी बनना चाहते हैं? स्टार्टअप आइडिया और फंडिंग नहीं है तो यहां कराएं पंजीयन

Media Solutions Initiative Published by: देवेश शर्मा Updated Fri, 27 Jan 2023 07:39 PM IST
सार

IT Bombay E-Cell E-Summit’23: अगर आप एक उद्यमी बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन आपके पास कोई स्टार्टअप आइडिया नहीं है? या आइडिया है भी तो उस पर काम करने के लिए फंडिंग यानी इसे वित्त पोषित करने की आवश्यकता है? 

IIT Bombay E-Cell 18th Edition of E-Summit’23 on 28th and 29th January 2023 IIT Bombay
IIT Bombay E-Cell E-Summit’23 - फोटो : IIT Bombay E-Cell E-Summit’23

विस्तार

IIT Bombay E-Cell 18th Edition of E-Summit’23: अगर आप एक उद्यमी बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन आपके पास कोई स्टार्टअप आइडिया नहीं है? या आइडिया है भी तो उस पर काम करने के लिए फंडिंग यानी इसे वित्त पोषित करने की आवश्यकता है? तो फिर देर किस बात की, जल्दी से ई-सेल, आईआईटी बॉम्बे के E-Summit’23 के लिए रजिस्ट्रेशन करा लीजिए। अमर उजाला इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है।


आईआईटी बॉम्बे का ई-सेल आपके लिए ई-समिट '23 का 18वां संस्करण लेकर आया है। जो 28 और 29 जनवरी को होने जा रहा है। यह कार्यक्रम बेहतरीन एंटरप्रैन्योर वक्ताओं के सत्रों से लेकर रोचक प्रतियोगिताओं तक फैला हुआ है। इसमें निवेशकों, उद्यमियों, सलाहकारों, कॉरपोरेट बोर्ड सहित उत्साहित छात्र और व्यापारी जुड़ेंगे।  

उद्यम जगत की ये हस्तियां करेंगी शिरकत

ई-शिखर सम्मेलन में आने वाले कुछ प्रसिद्ध वक्ता अशनीर ग्रोवर (संस्थापक, BharatPe), किशोर जयरामन (अध्यक्ष, Rolls-Royce इंडिया और साउथ एशिया), ललित केशरे (सह-संस्थापक और CEO, Groww), हरीश मेहता (NASSCOM के पहले अध्यक्ष), अंकित भाटी (सह-संस्थापक Amnic, OLA), अशोक खेमका (IAS Officer) और कई अन्य हस्तियां शामिल हैं। इनके अलावा, भारत में प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर्स - Round2Hell, प्रतीक सेठी (POGO TV's FAQ), हारून रॉबर्ट्स (MAD) और गौरव जुयाल (Disney's Art Attack) की कहानियां सुनने के लिए तैयार रहें। 

 

TTMM द टेन मिनट मिलियन सबसे दिलचस्प होगा

ई-समिट के सबसे दिलचस्प हिस्सों में से एक टीटीएमएम है जिसे द टेन मिनट मिलियन के नाम से भी जाना जाता है। TTMM का यह नौवें संस्करण होगा और यह एक ऑन-स्पॉट फंडिंग इवेंट है। इसमें देश और विदेश के स्टार्टअप्स शामिल हैं। प्रतिभागियों को एक कठोर स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके बाद उनका चयन कर उन्हें भारत के प्रसिद्ध निवेशकों के सामने 10 मिनट तक पिच यानी प्रजेंट करने का मौका दिया जाता है और फिर उन्हें ऑन स्पॉट फंडिंग दी जाती है। 

 

एक लाख रुपये तक के पुरस्कार भी मिलेंगे

छात्रों के लिए इंटर्नशिप और जॉब फेयर से लेकर स्टार्टअप की तलाश में नेटवर्किंग एरिना नेटवर्किंग, स्टार्टअप उत्साही लोगों के लिए स्टार्टअप एक्सपो, शोधकर्ताओं के लिए आर एंड डी कॉन्क्लेव और उद्योगपतियों, वेब-3 उत्साही लोगों के लिए वेब-3 शिखर सम्मेलन और सभी को कवर करने वाली विभिन्न कार्यशालाए ट्रेंडिंग टॉपिक, ई-समिट में आपके लिए सब कुछ शामिल है। इनके अलावा चीजों को हल्का और मजेदार बनाने के लिए स्क्वीड गेम, द कॉरपोरेट ड्युएल, फिश टैंक, बिड एंड बिल्ड, बोर्डरूम, आईपीएल ऑक्शन जैसे कई दिलचस्प खेल हैं और इनमें जीतने पर एक लाख रुपये तक के रोमांचक पुरस्कार भी मिलेंगे। तो फिर देर क्यों अभी ecell.in/esummit पर रजिस्टर करें! 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed