टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते बनाए रखने की बात कही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा हालात में यह संभव नहीं है। द्रविड़ ने कहा कि हालात के आगे सब मजबूर हैं और यही कारण है कि वह द्विपक्षीय खेल रिश्तों में आई रुकावट को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते।
जयपुर में चल रहे साहित्य सम्मेलन में द्रविड़ ने कहा, 'मैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते के पक्ष में हूं। मेरा दिल कहता है कि दोनों टीमों के बीच नियमित अंतराल पर सीरीज होने चाहिए लेकिन जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए यह संभव नहीं और यह मुझे मंजूर है।'
द्रविड़ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज काफी अहम है। इसमें चयनकर्ताओं को भविष्य के खिलाड़ियों को चुनना होगा। पूर्व दिग्गज क्रिकेटरन ने कहा, 'हर सीरीज अहम होती है। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों में कई बड़े खिलाड़ी हैं, ऐसे में मैं यही कहना चाहूंगा कि दोनों टीमों के बीच होने वाली अहम सीरीज के माध्यम से इन दो देशों के चयनकर्ताओं और बोर्ड को भविष्य के खिलाड़ी पहचानने का मौका मिलेगा।'
यह पूछे जाने पर कि संन्यास के बाद वह कब तक घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहेंगे। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान द्रविड़ ने कहा, 'मैं एक-एक कदम बढ़ा रहा हूं। एक और साल मैं सक्रिय रहना चाहता हूं। फिलहाल मैं क्रिकेट और परिवार के बीच तालमेल बनाकर चल रहा हूं। मैं आईपीएल के लिए तैयारी जारी रखते हुए परिवार का ध्यान रख रहा हूं।'