लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Infosys admits appeal against UK tax assessment Report

UK: नदीम जहावी की बर्खास्तगी के बाद इंफोसिस पर विवाद, कंपनी ने माना- निगम टैक्स आकलन के खिलाफ की अपील

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 31 Jan 2023 10:29 PM IST
सार

मीडिया खबरें इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के ससुर नारायण मूर्ति द्वारा सह-स्थापित कंपनी एचएमआरसी विभाग के साथ दो करोड़ मिलियन पाउंट टैक्स बिल का विरोध कर रही थी।

Infosys admits appeal against UK tax assessment Report
इंफोसिस

विस्तार

सॉफ्टवेयर सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उसने ब्रिटेन के अधिकारियों द्वारा निगम टैक्स निर्धारण के खिलाफ अपील की है, क्योंकि ब्रिटिश मीडिया की खबरों में विवाद के लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है।    



मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के ससुर नारायण मूर्ति द्वारा सह-स्थापित कंपनी एचएमआरसी विभाग के साथ दो करोड़ मिलियन पाउंड टैक्स बिल का विरोध कर रही थी।


'द टाइम्स' ने पहली बार इस विवाद का तब खुलासा किया है, जब सुनक ने अपने कंजर्वेटिव पार्टी प्रमुख नदीम जहावी को बर्खास्त कर दिया है। सुनक द्वारा गठित जांच में पाया गया था कि नदीम ने अपने टैक्स मामलों पर मंत्रिस्तरीय आचार संहिता का उल्लंघन किया है।    

इंफोसिस के एक प्रवक्ता ने टाइम्स को बताया, इंफोसिस विभिन्न नियामक प्राधिकरणों के साथ चल रहे कुछ विवादों का विवरण प्रदान करता है, जिसमें एचएमआरसी के साथ यह विशिष्ट टैक्स मामला भी शामिल है। प्रवक्ता ने कहा, कंपनी ने ब्रिटेन में टैक्स आकलन के खिलाफ अपील दायर की है और एचएमआरसी से टैक्स मांग के भुगतान पर रोक लगा दी है। अखबार ने कहा कि इंफोसिस द्वारा कुछ गलत करने का कोई सुझाव नहीं दिया गया है।

मूर्ति ने 2014 में इंफोसिस छोड़ दी थी और तब से वह इसके संचालन से नहीं जुड़े हैं। उनकी बेटी और सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पास बेंगलुरू स्थित कंपनी में सिर्फ 0.9 फीसदी हिस्सेदारी है। द संडे टाइम्स ने द संडे टाइम्स द्वारा अनुमानित हिस्सेदारी की कीमत 73 करोड़ ब्रिटिश पाउंड है।
 
अक्षता मूर्ति का नाम पिछले साल अप्रैल में तब सुर्खियों में सामने आया था जब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि वह कानूनी रूप से एक भारतीय नागरिक के रूप में गैर अधिवासित कर (टैक्स) स्थिति रखती हैं। जिसका मतलब था कि उन्होंने इंफोसिस के लाभांश समेत विदेश से होने वाली कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed