विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Banking Beema ›   80 percent of 2000 notes deposited, bank deposits will increase by 2.7 lakh crores

बैंकरों का दावा: 2000 के 80 फीसदी नोट जमा, 2.7 लाख करोड़ बढ़ जाएगा बैंक डिपॉजिट, SBI के पास 140 अरब रुपये जमा

एजेंसी, मुंबई। Published by: देव कश्यप Updated Thu, 08 Jun 2023 06:32 AM IST
सार

बैंकरों का कहना है कि लोगों की इस प्रवृत्ति (2000 के नोट जमा करने) से बैंकों में कुल जमा मौजूदा 10.9 फीसदी के स्तर से बढ़ जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री दीपनविता मजूमदार ने कहा कि सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के कुल नोटों के 75 फीसदी जमा होने से बैंक के जमा में 2.7 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

80 percent of 2000 notes deposited, bank deposits will increase by 2.7 lakh crores
दो हजार के नोट जमा करने पहुंचे लोग (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

तीन चौथाई भारतीय 2000 रुपये के नोट को बदलने की जगह अपने बैंक खातों में जमा कराना पसंद कर रहे हैं। लोगों के इस चलन की वजह से बैंकों के जमा में बढ़ोतरी की उम्मीद है। छह सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकरों का दावा है कि 23 मई, 2023 से अब तक 2000 रुपये के जितने भी नोट बैंकों में आए हैं, उनमें से 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने खाते में जमा किए हैं।



बैंकरों का कहना है कि लोगों की इस प्रवृत्ति (2000 के नोट जमा करने) से बैंकों में कुल जमा मौजूदा 10.9 फीसदी के स्तर से बढ़ जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री दीपनविता मजूमदार ने कहा कि सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के कुल नोटों के 75 फीसदी जमा होने से बैंक के जमा में 2.7 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।


एसबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती धारणा को देखें तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 2000 रुपये के नोट जमा होने से बैंक जमाओं में कम-से-कम 1.5 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। इसमें एसबीआई की हिस्सेदारी 22 से 25 फीसदी होगी।

एसबीआई के पास अब तक 140 अरब रुपये जमा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 23 मई से 2000 रुपये के नोट बदले या जमा किए जा रहे हैं। इस समय-सीमा के पहले सप्ताह में एसबीआई को 170 अरब रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट प्राप्त हुए। इनमें से 82 फीसदी या 140 अरब रुपये मूल्य के नोट खाते में जमा हुए हैं, जबकि बाकी बदले गए हैं। 

  • बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों का दावा है कि अब तक कुल प्राप्त 2000 रुपये के नोटों के 80-90 फीसदी खाते में जमा किए गए हैं।
  • कोटक महिंद्रा बैंक के समूह अध्यक्ष एवं उपभोक्ता बैंकिंग समूह के प्रमुख विराट दीवानजी ने कहा, 23 मई से जमा करने या बदलने की सुविधा शुरू होने से 30 मई तक 30 अरब रुपये से अधिक मूल्य के 2000 रुपये के नोट प्राप्त हुए हैं। इनमें से 80-85 फीसदी जमा हुए हैं।
  • विज्ञापन
  • निजी क्षेत्र के दो बड़े बैंकों में भी नोट जमा करने को लेकर कुछ ऐसी ही स्थिति है, लेकिन इन बैंकों के अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताया।

चलन में नोटों का मूल्य घटकर 365 अरब रुपये
केंद्रीय बैंक ने जब नोट वापस लेने की घोषणा की थी, उस समय 3.6 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट चलन में थे। अब तक 2000 रुपये के कितने नोट बदले गए या जमा हुए, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। आरबीआई के मुताबिक, 26 मई को समाप्त सप्ताह में चलन में मुद्रा (सीआईसी) का मूल्य घटकर 365 अरब रुपये रह गया।

बैंकिंग प्रणाली में आ जाएगी पूरी राशि
2000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने के लिए 30 सितंबर, 2023 अंतिम तिथि है। यह सीमा खत्म होने में चार महीने बाकी हैं। बैंकों को उम्मीद है कि इस अवधि तक लगभग पूरी राशि बैंकिंग प्रणाली में वापस आ जाएगी।

  • एसबीआई के सौम्य कांति घोष ने कहा, 3.6 लाख करोड़ की लगभग पूरी रकम बैंकिंग प्रणाली में वापस आ जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें