लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Banking Beema ›   3 state-run banks get big ratings upgrade from Moody’s, know reasons

Moody’s: मूडीज ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन भारतीय बैंकों की रेटिंग अपग्रेड की, SBI पर एजेंसी ने क्या कहा?

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Fri, 20 Jan 2023 05:06 PM IST
सार

 Moody’s Investors Service: मूडीज ने भारतीय स्टेट बैंक की रेटिंग भी Baa3 बरकरार रखने की पुष्टि की है। एजेंसी ने इसके बेसलाइन क्रेडिट मूल्यांकन और अतिरिक्त टियर 1 सिक्योरिटीज प्रोग्राम रेटिंग को क्रमशः Ba2 और (P)B2 से Ba1 और (P)B1 में अपग्रेड कर दिया है।

3 state-run banks get big ratings upgrade from Moody’s, know reasons
Moody's

विस्तार

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s Investors Service) ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन भारतीय बैंकों की रेटिंग अपग्रेड कर दी है। मूडीज की ओर से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। मूडीज का यह कदम भारतीय बैंकों की सुधरती वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। मूडीज ने तीन सरकारी भारतीय बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक की लॉन्ग टर्म करेंसी डिपॉजिट रेटिंग Ba1 से अपग्रेड कर Baa3 कर दी है। 

मूडीज ने भारतीय स्टेट बैंक की रेटिंग भी Baa3 बरकरार रखने की पुष्टि की है। एजेंसी ने इसके बेसलाइन क्रेडिट मूल्यांकन और अतिरिक्त टियर 1 सिक्योरिटीज प्रोग्राम रेटिंग को क्रमशः Ba2 और (P)B2 से Ba1 और (P)B1 में अपग्रेड कर दिया है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने आगे कहा कि चारों बैंकों के लॉन्ग टर्म रेटिंग्स स्थिर बने हुए हैं।


एजेंसी के अनुसार बैंकों की रेटिंग में ये अपग्रेडेशन भारतीय बैंकों की सुधरती वित्तीय स्थिति को दर्शाते हैं। मूडीज के अनुसार जरूरत के समय सरकार ने बैंकों को बहुत ही अहम मदद मुहैया करायी है, जिससे उनके क्रेडिट मैट्रिक्स में सुधार हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed