ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 06 Apr 2021 01:50 PM IST
Triumph Motorcycles India ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर अपनी बहुप्रतीक्षित मिडलवेट नेकेड रोडस्टर Trident 660 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। Trident 660 ट्राइंफ ट्रिपल इंजन रोडस्टर रेंज में एंट्री-लेवल मॉडल है। इसके साथ ही यह अब ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लाइन-अप में सबसे सस्ता मॉडल भी है। कंपनी ने कहा है कि वह इसकी डिलीवरी जल्द शुरू करेगी।
Triumph Trident 660 की प्री-बुकिंग पिछले साल नवंबर में ही शुरू कर दी थी। इस मोटरसाइकिल को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 50,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बाइक को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर बुक कराया जा सकता है।
Trident 660 में पावर के लिए 660 cc का इन-लाइन 3-सिलिंडर इंजन मिलता है। इसका लिक्विड कूल्ड इंजन 10,250 rpm पर 80 bhp का अधिकतम पावर और 6,250 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो स्लिप/असिस्ट कल्च के साथ आएगा। इस मोटरसाइकिल का वजन 189 किलोग्राम है।
Trident को रोजमर्रा की आसान सवारी के लिए डिजाइन किया गया है। इस मोटरसाइकिल में बेहतर परफॉर्मेंस और आसान सवारी के साथ ही सटीक हैंडलिंग मिलने का दावा किया गया है। इसे कंपनी के यूके स्थित हेडक्वार्टर हिंकले में विकसित किया गया है। इस मोटरसाइकिल की डिजाइनिंग में नई टाइगर 900 के मोटरसाइकिल डिजाइनर रोडोल्फो फ्रैस्कोली से स्टाइलिंग इनपुट लिया गया है।
Kawasaki Z650 को सीधी टक्कर देनेवाली Triumph Trident 660 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है। इस कीमत पर यह कंपनी के लाइन-अप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। कंपनी ने कहा है कि यह बाइक की इंट्रोडक्टरी कीमत है। कंपनी इसे भविष्य में बढ़ा सकती है।
कंपनी Trident 660 के साथ 16,000 किलोमीटर के सर्विस इंटरवल के साथ-साथ दो साल की अलिमिटेड किलोमीटर की माइलेज वारंटी भी दे रही है।
विस्तार
Triumph Motorcycles India ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर अपनी बहुप्रतीक्षित मिडलवेट नेकेड रोडस्टर Trident 660 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। Trident 660 ट्राइंफ ट्रिपल इंजन रोडस्टर रेंज में एंट्री-लेवल मॉडल है। इसके साथ ही यह अब ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लाइन-अप में सबसे सस्ता मॉडल भी है। कंपनी ने कहा है कि वह इसकी डिलीवरी जल्द शुरू करेगी।
बुकिंग
Triumph Trident 660
- फोटो : Triumph Motorcycles
Triumph Trident 660 की प्री-बुकिंग पिछले साल नवंबर में ही शुरू कर दी थी। इस मोटरसाइकिल को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 50,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बाइक को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर बुक कराया जा सकता है।
इंजन और पावर
Trident 660 में पावर के लिए 660 cc का इन-लाइन 3-सिलिंडर इंजन मिलता है। इसका लिक्विड कूल्ड इंजन 10,250 rpm पर 80 bhp का अधिकतम पावर और 6,250 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो स्लिप/असिस्ट कल्च के साथ आएगा। इस मोटरसाइकिल का वजन 189 किलोग्राम है।
डिजाइन
Trident को रोजमर्रा की आसान सवारी के लिए डिजाइन किया गया है। इस मोटरसाइकिल में बेहतर परफॉर्मेंस और आसान सवारी के साथ ही सटीक हैंडलिंग मिलने का दावा किया गया है। इसे कंपनी के यूके स्थित हेडक्वार्टर हिंकले में विकसित किया गया है। इस मोटरसाइकिल की डिजाइनिंग में नई टाइगर 900 के मोटरसाइकिल डिजाइनर रोडोल्फो फ्रैस्कोली से स्टाइलिंग इनपुट लिया गया है।
कीमत और मुकाबला
Kawasaki Z650 को सीधी टक्कर देनेवाली Triumph Trident 660 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है। इस कीमत पर यह कंपनी के लाइन-अप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। कंपनी ने कहा है कि यह बाइक की इंट्रोडक्टरी कीमत है। कंपनी इसे भविष्य में बढ़ा सकती है।
वारंटी
कंपनी Trident 660 के साथ 16,000 किलोमीटर के सर्विस इंटरवल के साथ-साथ दो साल की अलिमिटेड किलोमीटर की माइलेज वारंटी भी दे रही है।