पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडइ मोटर इंडिया लिमिटेड घरेलू बाजार पर प्रमुख रुप से जोर देने की तैयारी में है। कंपनी इसके तहत नए उत्पाद लाने के साथ मौजूदा कार मॉडल की बिक्री को और मजबूत करने पर जोर देगी। घरेलू बाजार में लगातार मांग की कमी से जूझ रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दौर में भी हुंडइ भारत को लंबी अवधि के लिए अहम बाजार मान रही है।
हुंडइ मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बो शिन सिओ ने बताया कि हमारी प्रमुख चुनौती घरेलू बाजार में उत्पादों की गुणवत्ता को और मजबूत करना है। साथ ही जिन सेग्मेंट में कंपनी के मॉडल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं, उनकी पकड़ बाजार में मजबूत करना है। सिओ के अनुसार भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी अहम है। कंपनी इसे देखते हुए घरेलू बाजार पर खास जोर दे रही है।
हुंडइ की कुल बिक्री में भारतीय बाजार की 60 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 40 फीसदी निर्यात की हिस्सेदारी है। कंपनी ने साल 2012 में 6 लाख 41 हजार कारों की बिक्री की हैं। जिसमें से 4 लाख 10 हजार कारों की घरेलू बाजार में कंपनी ने बिक्री की है। कंपनी की हालांकि अभी अपने उत्पादन क्षमता के विस्तार की कोई योजना नहीं है।
कंपनी के डायरेक्टर (फाइनेंस एंड कॉरपोरेट अफेयर्स) आर. सेतुरमन के अनुसार प्लांट के विस्तार की जहां तक विस्तार की बात है तो मांग के अनुसार उसमें मौजूदा स्तर में भी विस्तार किया जा सकता है। यानी कंपनी सात लाख कार के उत्पादन स्तर तक मौजूदा स्तर पर जा सकती है। हुंडइ मोटर के दक्षिण कोरिया, भारत के अलावा चीन, ब्राजील, चेक रिपब्लिक, रूस, टर्की और अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी ने साल 2012 में दुनियाभर में 44 लाख वाहनों की बिक्री की है।
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडइ मोटर इंडिया लिमिटेड घरेलू बाजार पर प्रमुख रुप से जोर देने की तैयारी में है। कंपनी इसके तहत नए उत्पाद लाने के साथ मौजूदा कार मॉडल की बिक्री को और मजबूत करने पर जोर देगी। घरेलू बाजार में लगातार मांग की कमी से जूझ रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दौर में भी हुंडइ भारत को लंबी अवधि के लिए अहम बाजार मान रही है।
हुंडइ मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बो शिन सिओ ने बताया कि हमारी प्रमुख चुनौती घरेलू बाजार में उत्पादों की गुणवत्ता को और मजबूत करना है। साथ ही जिन सेग्मेंट में कंपनी के मॉडल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं, उनकी पकड़ बाजार में मजबूत करना है। सिओ के अनुसार भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी अहम है। कंपनी इसे देखते हुए घरेलू बाजार पर खास जोर दे रही है।
हुंडइ की कुल बिक्री में भारतीय बाजार की 60 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 40 फीसदी निर्यात की हिस्सेदारी है। कंपनी ने साल 2012 में 6 लाख 41 हजार कारों की बिक्री की हैं। जिसमें से 4 लाख 10 हजार कारों की घरेलू बाजार में कंपनी ने बिक्री की है। कंपनी की हालांकि अभी अपने उत्पादन क्षमता के विस्तार की कोई योजना नहीं है।
कंपनी के डायरेक्टर (फाइनेंस एंड कॉरपोरेट अफेयर्स) आर. सेतुरमन के अनुसार प्लांट के विस्तार की जहां तक विस्तार की बात है तो मांग के अनुसार उसमें मौजूदा स्तर में भी विस्तार किया जा सकता है। यानी कंपनी सात लाख कार के उत्पादन स्तर तक मौजूदा स्तर पर जा सकती है। हुंडइ मोटर के दक्षिण कोरिया, भारत के अलावा चीन, ब्राजील, चेक रिपब्लिक, रूस, टर्की और अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी ने साल 2012 में दुनियाभर में 44 लाख वाहनों की बिक्री की है।