पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दुनिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपने हैचबैक मॉडल शेवरले सेल U-VA के सेडान सेग्मेंट की राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी की लांचिंग की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने शेवरले सेल हैचबैक मॉडल को नवंबर 2012 में लांच किया था। सेडान सेग्मेंट वाली नई कार की कीमत छह लाख रुपये होने की उम्मीद की जा रही है।
धमाकेदार लांचिंग की रणनीति के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में मौजूद अपने सभी शोरूम पर शेवरले सेल सेडान को भिजवा दिया है। यदि आप भी शेवरले की नई सेडान कार को खरीदने का मूड बना रहे हैं तो 51,000 रुपये देकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी सेल सेडान को पुरानी एविओ की जगह लांच कर रही है। जनरल मोटर्स सेल के सेडान सेग्मेंट की भारतीय बाजार के मुताबिक पहले ही टेस्टिंग कर चुकी है।
शेवरले सेल सेडान मारुति की स्विफ्ट डिजायर और टोयोटा इटिओस को टक्कर देगी। हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि सेल सेडान दो तरह के इंजन ऑप्शन 4 सिलेंडर वाले 1.2 लीटर स्मार्टटेक और फिएट निर्मित 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन में होगी। पेट्रोल इंजन वाली सेडान सेग्मेंट की कार सेल में शेवरले की बीट जैसा ही इंजन होगा। इसकी अधिकतम क्षमता 84bhp और 116Nm टॉर्क होगी।
वहीं 1.3 मल्टीजेट डीजल इंजन वाली सेल की सेडान सेग्मेंट की अन्य कारों से ज्यादा क्षमता होगी। सेल सेडान के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही दो एयरबैग दिए गए हैं।
दुनिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपने हैचबैक मॉडल शेवरले सेल U-VA के सेडान सेग्मेंट की राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी की लांचिंग की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने शेवरले सेल हैचबैक मॉडल को नवंबर 2012 में लांच किया था। सेडान सेग्मेंट वाली नई कार की कीमत छह लाख रुपये होने की उम्मीद की जा रही है।
धमाकेदार लांचिंग की रणनीति के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में मौजूद अपने सभी शोरूम पर शेवरले सेल सेडान को भिजवा दिया है। यदि आप भी शेवरले की नई सेडान कार को खरीदने का मूड बना रहे हैं तो 51,000 रुपये देकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी सेल सेडान को पुरानी एविओ की जगह लांच कर रही है। जनरल मोटर्स सेल के सेडान सेग्मेंट की भारतीय बाजार के मुताबिक पहले ही टेस्टिंग कर चुकी है।
शेवरले सेल सेडान मारुति की स्विफ्ट डिजायर और टोयोटा इटिओस को टक्कर देगी। हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि सेल सेडान दो तरह के इंजन ऑप्शन 4 सिलेंडर वाले 1.2 लीटर स्मार्टटेक और फिएट निर्मित 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन में होगी। पेट्रोल इंजन वाली सेडान सेग्मेंट की कार सेल में शेवरले की बीट जैसा ही इंजन होगा। इसकी अधिकतम क्षमता 84bhp और 116Nm टॉर्क होगी।
वहीं 1.3 मल्टीजेट डीजल इंजन वाली सेल की सेडान सेग्मेंट की अन्य कारों से ज्यादा क्षमता होगी। सेल सेडान के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही दो एयरबैग दिए गए हैं।