देश की अग्रणी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी डिस्कवर बाइक को नए अंदाज में उतारा है। नई डिस्कर को कंपनी ने डिस्कवर 125 एसटी (स्पोर्ट्स ट्यूरर) नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि डिस्कवर एसटी शहर की सड़क पर 65 और हाइवे पर 75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। नई बजाज डिस्कवर एसटी में 4वॉल्व ट्विन स्पार्क इंजन है और इसमें 5 गियर है।
कंपनी ने इस बाइक में एडवांस सस्पेंशन सिस्टम इस्तेमाल किया है, जिससे इसकी ड्राइविंग बहुत ही आरामदायक हो जाती है और इस पर राइडर का कंट्रोल आसान हो जाता है। बजाज ऑटो के मुताबिक पल्सर एसटी महज 9 सेकेंड में ही 88.4 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 106.8 किमी है। डिस्कवर एसटी का 10 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर पर काफी आरामदायक है। इसका स्टाइलिंग लुक स्पोर्टस बाइक की तरह लगता है।
डिस्कवर एसटी की हेडलाइट और डिजीटल मीटर इसके लुक को और दमदार बना देता है। ब्लैक कलर के अलॉय व्हील भी मजेदार है। बजाज डिस्कवर 125 एसटी (150 सीसी) दो और डिस्कवर 125 एसटी (100 सीसी) चार आकर्षक कलर में बाजार में उपलब्ध है। इसका 2.75x17 का अगला टायर और 3x17 का पिछला टायर बाइक को सड़क पर जमकर दौड़ने में मदद देता है। यह बाइक में पांच गियर से लैस है।
देश की अग्रणी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी डिस्कवर बाइक को नए अंदाज में उतारा है। नई डिस्कर को कंपनी ने डिस्कवर 125 एसटी (स्पोर्ट्स ट्यूरर) नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि डिस्कवर एसटी शहर की सड़क पर 65 और हाइवे पर 75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। नई बजाज डिस्कवर एसटी में 4वॉल्व ट्विन स्पार्क इंजन है और इसमें 5 गियर है।
कंपनी ने इस बाइक में एडवांस सस्पेंशन सिस्टम इस्तेमाल किया है, जिससे इसकी ड्राइविंग बहुत ही आरामदायक हो जाती है और इस पर राइडर का कंट्रोल आसान हो जाता है। बजाज ऑटो के मुताबिक पल्सर एसटी महज 9 सेकेंड में ही 88.4 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 106.8 किमी है। डिस्कवर एसटी का 10 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर पर काफी आरामदायक है। इसका स्टाइलिंग लुक स्पोर्टस बाइक की तरह लगता है।
डिस्कवर एसटी की हेडलाइट और डिजीटल मीटर इसके लुक को और दमदार बना देता है। ब्लैक कलर के अलॉय व्हील भी मजेदार है। बजाज डिस्कवर 125 एसटी (150 सीसी) दो और डिस्कवर 125 एसटी (100 सीसी) चार आकर्षक कलर में बाजार में उपलब्ध है। इसका 2.75x17 का अगला टायर और 3x17 का पिछला टायर बाइक को सड़क पर जमकर दौड़ने में मदद देता है। यह बाइक में पांच गियर से लैस है।