पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ऑडी इंडिया ने त्योहारी सीजन को ध्यान में ररखते हुए नया Audi Q8 सेलिब्रेशन एडिशन पेश किया है। मौजूदा Q8 प्रीमियम एसयूवी फैमिली में फिलहाल दो कारें Q8 और RS Q8 आती हैं। वहीं कंपनी ने Q8 सेलिब्रेशन मॉडल की बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसे कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।
एक्स-शोरूम कीमत 98.98 लाख रुपये
नई Q8 सेलिब्रेशन की एक्स-शोरूम कीमत 98.98 लाख रुपये है। वहीं कंपनी ने Q8 रेंज की कीमतों में 34 लाख रुपये से ज्यादा की कटौती की है। Q8 की कीमत 1.33 करोड़ रुपये है जबकि RS Q8 की कीमत 2.07 करोड़ रुपये है। नई 2020 Q8 सेलिब्रेशन एसयूवी में कंपनी ने ग्राहकों की उम्मीदों के मुताबिक कई नए फीचर शामिल किए हैं। इसमें एचडी मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स, डाइनेमिक लाइटिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, एबियंट लाइटिंग, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट, टच रेस्पांस के साथ बटनलेस एमएमआई नेविगेशन सिस्टम, ऑडी म्यूजिक इंटरफेस, ऑडी प्री-सेंस फीचर दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो आठ एयरबैग्स और ऑडी पार्क असिस्ट का फीचर मिलता है।
3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार
इसमें 3.0 लीटर का TFSI इंजन मिलता है, जो 340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क मिलता है। वहीं यह 5.9 लेकंडस में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ने RS Q8 को इस साल 27 अगस्त को लॉन्च किया था, इसमें 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है, जो 600 एचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं 0 से 200 किमी की रफ्तार पकड़ने में यह मात्र 13.7 सेकंड का वक्त लेती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा तक है। इसका मुकाबला Porsche Cayenne Turbo, Range Rover Sport and BMW X6M और Mercedes-AMG GLE 63 से है।
ऑडी Q2 16 अक्तूबर को लॉन्च
वहीं कंपनी अब ऑडी Q2 को भारत में फेश करने की तैयारी ककर रही है। यह छोटी एसयूवी होगी जिसे 16 अक्तूबर को पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड, प्रीमियम, प्रीमियम प्लस 1, प्रीमियम प्लस 2 और टेक्नोलॉजी ट्रिम में पेश की जाएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख रुपये रखी जा सकती है। इस साल में यह कंपनी की पांचवी लॉन्चिंग होगी। इसे फॉक्सवैगन T-Roc और स्कोडा कराक के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें वहीं 2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगी। इसमें स्टैंडर्ड ऑल व्हील ड्राइव का फीचर मिलेगा। वहीं पहले सीबीयू श्रेणी में पेश किया जाएगा, जिसे जर्मनी से आयात किया जाएगा। इसे सरकार के हालिया आयात नियमों के तहत पेश किया जाएगा, जिसमें स्थानीय स्तर पर निर्मित किए बिना कार निर्माताओं को 2500 कारें बाहर से देश में आयात करने की इजाजत दी गई है।
सितंबर में 1590 लग्जरी कारें बिकीं
वहीं लग्जरी कार सेगमेंट में ऑडी बेहतर कर रही है। हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की तरफ से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2020 में लग्जरी कारों की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में 1590 कारें बिकीं, जबकि पिछले साल संख्या 2039 यूनिट्स की थी। मर्सिडीज ने सितंबर में 565 यूनिट्स, बीएमडब्ल्यू ने 467 यूनिट्स और ऑडी ने 279 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि ऑडी ने पिछले साल सितंबर में 227 यूनिट्स की बिक्री की थी।
ऑडी इंडिया ने त्योहारी सीजन को ध्यान में ररखते हुए नया Audi Q8 सेलिब्रेशन एडिशन पेश किया है। मौजूदा Q8 प्रीमियम एसयूवी फैमिली में फिलहाल दो कारें Q8 और RS Q8 आती हैं। वहीं कंपनी ने Q8 सेलिब्रेशन मॉडल की बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसे कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।
एक्स-शोरूम कीमत 98.98 लाख रुपये
नई Q8 सेलिब्रेशन की एक्स-शोरूम कीमत 98.98 लाख रुपये है। वहीं कंपनी ने Q8 रेंज की कीमतों में 34 लाख रुपये से ज्यादा की कटौती की है। Q8 की कीमत 1.33 करोड़ रुपये है जबकि RS Q8 की कीमत 2.07 करोड़ रुपये है। नई 2020 Q8 सेलिब्रेशन एसयूवी में कंपनी ने ग्राहकों की उम्मीदों के मुताबिक कई नए फीचर शामिल किए हैं। इसमें एचडी मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स, डाइनेमिक लाइटिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, एबियंट लाइटिंग, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट, टच रेस्पांस के साथ बटनलेस एमएमआई नेविगेशन सिस्टम, ऑडी म्यूजिक इंटरफेस, ऑडी प्री-सेंस फीचर दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो आठ एयरबैग्स और ऑडी पार्क असिस्ट का फीचर मिलता है।
3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार
इसमें 3.0 लीटर का TFSI इंजन मिलता है, जो 340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क मिलता है। वहीं यह 5.9 लेकंडस में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ने RS Q8 को इस साल 27 अगस्त को लॉन्च किया था, इसमें 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है, जो 600 एचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं 0 से 200 किमी की रफ्तार पकड़ने में यह मात्र 13.7 सेकंड का वक्त लेती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा तक है। इसका मुकाबला Porsche Cayenne Turbo, Range Rover Sport and BMW X6M और Mercedes-AMG GLE 63 से है।
ऑडी Q2 16 अक्तूबर को लॉन्च
वहीं कंपनी अब ऑडी Q2 को भारत में फेश करने की तैयारी ककर रही है। यह छोटी एसयूवी होगी जिसे 16 अक्तूबर को पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड, प्रीमियम, प्रीमियम प्लस 1, प्रीमियम प्लस 2 और टेक्नोलॉजी ट्रिम में पेश की जाएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख रुपये रखी जा सकती है। इस साल में यह कंपनी की पांचवी लॉन्चिंग होगी। इसे फॉक्सवैगन T-Roc और स्कोडा कराक के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें वहीं 2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगी। इसमें स्टैंडर्ड ऑल व्हील ड्राइव का फीचर मिलेगा। वहीं पहले सीबीयू श्रेणी में पेश किया जाएगा, जिसे जर्मनी से आयात किया जाएगा। इसे सरकार के हालिया आयात नियमों के तहत पेश किया जाएगा, जिसमें स्थानीय स्तर पर निर्मित किए बिना कार निर्माताओं को 2500 कारें बाहर से देश में आयात करने की इजाजत दी गई है।
सितंबर में 1590 लग्जरी कारें बिकीं
वहीं लग्जरी कार सेगमेंट में ऑडी बेहतर कर रही है। हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की तरफ से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2020 में लग्जरी कारों की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में 1590 कारें बिकीं, जबकि पिछले साल संख्या 2039 यूनिट्स की थी। मर्सिडीज ने सितंबर में 565 यूनिट्स, बीएमडब्ल्यू ने 467 यूनिट्स और ऑडी ने 279 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि ऑडी ने पिछले साल सितंबर में 227 यूनिट्स की बिक्री की थी।