टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 11 Jan 2021 01:07 PM IST
यदि आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं और किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें भरपूर डाटा मिलता हो तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको BSNL के एक ऐसे प्री-पेड प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें हर रोज 5 जीबी डाटा मिलता है और वह भी 84 दिनों तक। BSNL अपने इस प्लान से वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रहा है। आइए जानते हैं BSNL के इस प्लान के बारे में विस्तार से...
BSNL का रोज 5 जीबी डाटा वाला प्लान
BSNL के पास 599 रुपये का एक प्री-पेड प्लान है जिसके साथ 84 दिनों की वैधता मिलती है। BSNL के इस प्लान की टक्कर में वोडाफोन आइडिया, जियो और एयरटेल के पास भी 600 रुपये से कम में प्लान हैं लेकिन किसी भी प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता के साथ रोज 5 जीबी डाटा नहीं मिलता है, हालांकि BSNL के पास 2G/3G नेटवर्क ही हैं जबकि अन्य के पास 4G नेटवर्क है।
ये भी पढ़ें: 599 रुपये का प्लान: जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL कौन है बेस्ट
BSNL का नया प्लान केरल, आंध्र प्रदेश एंड तेलंगाना, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे सर्किल में उपलब्ध हो गया है। बीएसएनएल के इस प्लान में 84 दिनों तक रोज 5GB डाटा यानी कुल 420GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। डाटा और कॉलिंग के बाद इस प्लान का फायदा यह है कि इसमें आपको रोज 100 SMS करने की भी सुविधा मिलेगी। चौथा फायदा यह है कि इस प्लान में मुफ्त में Zing app का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
इस प्लान में मिलता है 70GB डाटा
BSNL ने हाल ही में अपने 399 रुपये और 525 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को अपडेट किया है। इनमें से 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को BSNL के घर वापसी प्लान के नाम से जाना जाता है। इस प्लान में कुल 70 जीबी डाटा मिलता है और 210GB डाटा को रोलओवर (बचे हुए डाटा का अगले महीने में इस्तेमाल) की सुविधा मिलती है। इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। साथ ही रोज 100 SMS भी भेजे जा सकेंगे।
यदि आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं और किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें भरपूर डाटा मिलता हो तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको BSNL के एक ऐसे प्री-पेड प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें हर रोज 5 जीबी डाटा मिलता है और वह भी 84 दिनों तक। BSNL अपने इस प्लान से वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रहा है। आइए जानते हैं BSNL के इस प्लान के बारे में विस्तार से...
BSNL का रोज 5 जीबी डाटा वाला प्लान
BSNL के पास 599 रुपये का एक प्री-पेड प्लान है जिसके साथ 84 दिनों की वैधता मिलती है। BSNL के इस प्लान की टक्कर में वोडाफोन आइडिया, जियो और एयरटेल के पास भी 600 रुपये से कम में प्लान हैं लेकिन किसी भी प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता के साथ रोज 5 जीबी डाटा नहीं मिलता है, हालांकि BSNL के पास 2G/3G नेटवर्क ही हैं जबकि अन्य के पास 4G नेटवर्क है।
ये भी पढ़ें: 599 रुपये का प्लान: जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL कौन है बेस्ट
BSNL का नया प्लान केरल, आंध्र प्रदेश एंड तेलंगाना, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे सर्किल में उपलब्ध हो गया है। बीएसएनएल के इस प्लान में 84 दिनों तक रोज 5GB डाटा यानी कुल 420GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। डाटा और कॉलिंग के बाद इस प्लान का फायदा यह है कि इसमें आपको रोज 100 SMS करने की भी सुविधा मिलेगी। चौथा फायदा यह है कि इस प्लान में मुफ्त में Zing app का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
इस प्लान में मिलता है 70GB डाटा
BSNL ने हाल ही में अपने 399 रुपये और 525 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को अपडेट किया है। इनमें से 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को BSNL के घर वापसी प्लान के नाम से जाना जाता है। इस प्लान में कुल 70 जीबी डाटा मिलता है और 210GB डाटा को रोलओवर (बचे हुए डाटा का अगले महीने में इस्तेमाल) की सुविधा मिलती है। इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। साथ ही रोज 100 SMS भी भेजे जा सकेंगे।