भारत में प्रमुख ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही Mobile+ प्लान पेश करने की तैयारी कर रहा है। नेटफ्लिक्स का Mobile+ प्लान मोबाइल, टैबलेट और पीसी यूजर्स के लिए होगा जिसमें एचडी स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी। कहा जा रहा है कि इस प्लान की कीमत 349 रुपये होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक Netflix के मोबाइल प्लस प्लान की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। टेस्टिंग पूरा होने के बाद इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा। वैसे तो मोबाइल प्लस प्लान सभी प्लेटफॉर्म के लिए है लेकिन एक बार में आप ही एक ही डिवाइस पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
बता दें कि Netflix ने भारत में पिछले साल मोबाइल प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 199 रुपये थी और यह प्लान सिर्फ एसडी स्ट्रीमिंग के लिए था, लेकिन अब कंपनी की तैयारी एचडी के लिए भी है।नेटप्लिक्स के लिए इस Mobile+ प्लान के बारे में सबसे पहले एंड्रॉयड प्योर ने जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: Elon Musk ने किया दावा, यूजर्स एक चिप के जरिए अपने दिमाग से कर पाएंगे म्यूजिक स्ट्रीम
आपको बता दें कि फिलहाल नटेफ्लिक्स का बेसिक प्लान 499 रुपये का है जिसकी वैधता एक महीने की है।इस प्लान में एचडी कंटेंट नहीं मिलता है। अब दोनों प्लान में अंतर की बात करें तो इस प्लान में टीवी स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है लेकिन आने वाले नए प्लान में टीवी स्ट्रीमिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
499 रुपये के अलावा भारत में Netflix के दो अन्य प्लान हैं जिनमें से एक 649 रुपये का और दूसरा 799 रुपये का है। 649 रुपये वाला प्लान एचडी कंटेंट और दो डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है, जबकि 799 रुपये वाला प्लान 4के, एचडीआर कंटेंट, यूएचडी और चार डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है।
भारत में प्रमुख ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही Mobile+ प्लान पेश करने की तैयारी कर रहा है। नेटफ्लिक्स का Mobile+ प्लान मोबाइल, टैबलेट और पीसी यूजर्स के लिए होगा जिसमें एचडी स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी। कहा जा रहा है कि इस प्लान की कीमत 349 रुपये होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक Netflix के मोबाइल प्लस प्लान की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। टेस्टिंग पूरा होने के बाद इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा। वैसे तो मोबाइल प्लस प्लान सभी प्लेटफॉर्म के लिए है लेकिन एक बार में आप ही एक ही डिवाइस पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
बता दें कि Netflix ने भारत में पिछले साल मोबाइल प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 199 रुपये थी और यह प्लान सिर्फ एसडी स्ट्रीमिंग के लिए था, लेकिन अब कंपनी की तैयारी एचडी के लिए भी है।नेटप्लिक्स के लिए इस Mobile+ प्लान के बारे में सबसे पहले एंड्रॉयड प्योर ने जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: Elon Musk ने किया दावा, यूजर्स एक चिप के जरिए अपने दिमाग से कर पाएंगे म्यूजिक स्ट्रीम
आपको बता दें कि फिलहाल नटेफ्लिक्स का बेसिक प्लान 499 रुपये का है जिसकी वैधता एक महीने की है।इस प्लान में एचडी कंटेंट नहीं मिलता है। अब दोनों प्लान में अंतर की बात करें तो इस प्लान में टीवी स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है लेकिन आने वाले नए प्लान में टीवी स्ट्रीमिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
499 रुपये के अलावा भारत में Netflix के दो अन्य प्लान हैं जिनमें से एक 649 रुपये का और दूसरा 799 रुपये का है। 649 रुपये वाला प्लान एचडी कंटेंट और दो डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है, जबकि 799 रुपये वाला प्लान 4के, एचडीआर कंटेंट, यूएचडी और चार डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है।